आलू की कचौरी(aloo ki kachori recipe in hindi)

Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
Pune
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
4लोग
  1. आटे के लिये --
  2. 2 कप मैदा
  3. 1/4कप घी
  4. भरने के लिए मसाला --
  5. 4आलू उबले मेश करके।
  6. 1/2चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/2चम्मचजीरा अमचूर
  8. 1/2चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/2चम्मचसौंफ दरदरी
  10. 1/2चम्मच नमक ।
  11. 1 चम्मचहरा धनिया
  12. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  13. 1/2चम्मच अदरक कसा हुआ।
  14. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  15. तली हरी मिर्च व हरी चटनी।

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    मैदे में घी व नमक डालकर अच्छे से मिलाएं फिर थोड़ा थोड़ा आटा डालकर नरम आटा गूंथ लें व आधे घंटे के लिए आटे को ढक कर रख दें।

  2. 2

    अब भरने का मसाला तैयार करने के लिए एक कढ़ाई में 2 चम्मच तेल गर्म करके उसमें हरी मिर्च व कसी हुई अदरक भून कर उसमें आलू व सारे मसाले डालकर भून लेंगे। अब हरा धनिया डालकर मिलाकर गैस बंद कर ठंडा होने के लिए रख देंगे।

  3. 3

    अब आटे ओ मसलकर उसकी छोटी छोटी लोई बना कर बेलकर उसमे मसाला भरकर कचोरीयां तैयार कर लेंगे।

  4. 4

    अब कड़ाई में तेल गरम करके कचौरिया मध्यम आंच पर सुनहरी होने तक तल लेंगे।

  5. 5

    हरी मिर्च व हरी चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Bhargava
Sunita Bhargava @cook_26851184
पर
Pune
Home çhef loves cooking
और पढ़ें

Similar Recipes