मटर कचौरी (Matar Kachori recipe in Hindi)

Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्राममैदा
  2. 1/2 चम्मचनमक
  3. 2-3 बड़े चम्मच तेल मोयन के लिये
  4. अंदर भरने के लिए
  5. 200 ग्राममटर
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 3-4 चम्मचबेसन
  8. 1 चम्मचसौंफ
  9. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  10. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  11. 1/2 चम्मचअमचूर या चाट मसाला
  12. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  13. 2 चम्मचकटा हरा धनिया
  14. 1/2 छोटा चम्मचहींग
  15. 150 ग्रामतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैदा, नमक और मोयन को अच्छी तरह मिलाये मुठी में लेकर बन्द करके देखे मुठ्ठी बन रही है तो मोयन की मात्रा सही है इससे कुरकुरी बनती है थोड़ा थोड़ा पानी डालकर पूड़ी जैसा आटा गूंथ लें और ढक्क कर 15 मिनट रखे।

  2. 2

    मटर को दरदरा ग्राइंड करे कड़ाही में थोड़ा आयल डालें और हींग डालें अब बेसन डालकर थोड़ा भूने इसमें सभी मसाले मिलाये और मटर भी डालें पानी सूखने तक अच्छी तरह हिलाते हुए पकाये पानी अच्छे से सूखा ले इससे ये जल्दी खराब नही होंगी।

  3. 3

    अब मैदे में से छोटी छोटी लोइया बनाये और उन्हें हाथ से फैलाये उसमे मटर का मिक्सचर भरे और ध्यान से बंद करे अब हाथ से या बेलन की मदद से पूरी जैसे फैला ले इसी तरह सभी कचौरिया तैयार करे ।।

  4. 4

    अब सभी कचौरिया 4,5 के बैच में फ्राई करें धीमी आंच पर और सर्व करें इन कचौरियों को आप स्टोर कर्क हफ्ता या 15 दिन तक रख सकते है।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Harjinder Kaur
Harjinder Kaur @Cook_15275
पर
Delhi
cooking is My hobbycooking is My stress removal
और पढ़ें

Similar Recipes