वेज बिरयानी (Veg biryani recipe in hindi)

Zesty Style
Zesty Style @cook_22348117
HARYANA
शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 2तेजपत्ता
  3. 2छोटी दालचीनी
  4. 6काली मिर्च साबूत
  5. 4लौंग
  6. 1बड़ीइलायची
  7. 2बड़े प्याज़ लम्बाई में कटे हुए
  8. 3 चम्मचघी
  9. 1 इंचअदरक घिसा हुआ
  10. 2छोटीइलायची
  11. 2हरी मीच कटी हुई
  12. 1/2 चम्मचसाबूत जीरा
  13. 1/4 कपमटर
  14. 1/4 कपबीन्स
  15. 1/4 कपआलू
  16. 1/4 कपगोभी
  17. 1/4 कपशिमला मिर्च
  18. 1/4 कपगाजर
  19. 1/4 कपटमाटर
  20. 50 ग्रामधनिया पत्ता- छोटा कटा हुआ
  21. 1प्याज बारीक़ कटा हुआ
  22. 1/4 कपकेसर वाला दूध (ऑप्शनल)
  23. 6-8काजू
  24. 1 चम्मचबिरयानी मसाला या गरम मसाला
  25. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    एक बड़े पतीले में 1/2 लीटर पानी गर्म करे. उसमे 1 तेजपत्ता, 1 छोटी दालचीनी, 6 काली मिर्च, 2 लौंग और बड़ीइलायची डाल दे. पानी उबल जाए तो चावल को अच्छे से धो कर उसमे डाल दे. चावल को लगभग 90% पका ले. चावल को पूरा नहीं पकाना है.चावल 90% पाक जाए तो किसी जालीदार बर्तन में चावल को निकाल कर फैला दे, ताकि पानी अच्छे से निकल जाए और चावल भी खिला खिला रहे,

  2. 2

    एक बाउल में शिमला मिर्च, गोभी, बीन्स, आलू और गाजर ले. उसमे दही डाल दे. 1/2 चम्मच नमक और काली मिर्च पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स करे और ढक कर 20 मिनट के लिए रखे. अब एक कढाई को गैस में रखे, उसमे एक चम्मच घी डाले. फिर लम्बे कटे प्याज़ को डाल कर ब्राउन कलर होने तक भुने और फिर एक अलग बर्तन में निकाल के रख ले.

  3. 3

    उसी कडाही में 2 चम्मच घी डाल कर गर्म करे. तेजपत्ता, दालचीनी, छोटीइलायची, कटी हुई हरी मिर्च, साबूत जीरा और अदरक डाले. 10 सेकंड बाद बारीक़ कटा प्याज़ डाले. सबको थोडा भुने ताकि सबका कच्चापन चला जाए. उसके बाद दही मिक्स सब्जियों को डाल दें. लो-मीडियम फ्लेम पर फ्राई करे. 3 मिनट बाद मटर भी डाल दें और फ्राई करते रहे. अगले 2 मिनट बाद टमाटर डाल दे और फ्राई करे. अगले 1 मिनट बाद बिरयानी मसाला या गरम मसाला और स्वाद अनुसार नमक डाले, और 2 मिनट फ्राई करे. सब्जियों को सिर्फ 80% फ्राई करना है,

  4. 4

    अब आधी सब्जियां निकल दे. बचे सब्जियों को कढाई में फैला दे.उसके ऊपर आधा चावल फैला दे, थोडा सा धनिया पत्ता और भुना प्याज़ भी फैला दे. इनके ऊपर दूसरी लेयर बनाए- बाकि सब्जियां फैला दे. उनके ऊपर चावल फैला दे. ऊपर से केसर वाला दूध, काजू, धनिया पत्ता और भुना प्याज़ फैला कर ढक दे. लो फ्लेम पर 10 मिनट तक दम लगने दे. 10 मिनट बाद बिरयानी बन कर तैयार है. गर्मा-गर्म सर्व करे. रायता के साथ एन्जॉय करे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Zesty Style
Zesty Style @cook_22348117
पर
HARYANA
Banker + Youtuber + HomeChef.....Follow me on Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UChUqxLpNZ22lk9z_ushnJ9wfacebook: https://www.facebook.com/zestystyle14/
और पढ़ें

Similar Recipes