करंजी (karanji recipe in Hindi)

Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971

#oc
#week 4
महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ये एक मीठा व्यंजन है।अक्सर इसे दिवाली के त्योहार पर खास तौर से बनाया जाता है।और सबको काफी पसंद भी आता है।या यूं कहे कि दिवाली इस करंजी के बगैर अधूरी ।तो चलिए हम भी इसे मिलके बनाते है और इस त्योहार को चार चांद लगाते है।

करंजी (karanji recipe in Hindi)

#oc
#week 4
महाराष्ट्र का प्रसिद्ध ये एक मीठा व्यंजन है।अक्सर इसे दिवाली के त्योहार पर खास तौर से बनाया जाता है।और सबको काफी पसंद भी आता है।या यूं कहे कि दिवाली इस करंजी के बगैर अधूरी ।तो चलिए हम भी इसे मिलके बनाते है और इस त्योहार को चार चांद लगाते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1से 1/2 घंटा
25 करंजी के लिए
  1. 125ग्राम मैदा
  2. 150ग्राम सूखा नारियल
  3. 1चम्मच खसखस
  4. 2चम्मच सूजी
  5. 8-10काजू
  6. 8-10बादाम
  7. 1/2कटोरी पिसी हुई शक्कर
  8. 6-7चम्मच घी
  9. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1से 1/2 घंटा
  1. 1

    मैदा को छान ले और इसमे घी का मोयन डाले। मुठ्ठी से बांध कर देखे इतना मोयन डाले।और थोडा थोडा पानी डालकर ना ज्यादा सख्त ना ज्यादा नर्म आटा गूंध ले।

  2. 2

    और कपडे से 1/2 घंटे के लिए ढंककर रखे।तब तक सारण याने अंदर भरने के लिए स्टफ़िंग तैयार करते है।

  3. 3

    स्टफिग के लिए सूखे नारियल को कीस करे और इसे 1 चम्मच घी डालकर सेंक ले।

  4. 4

    फिर इसी पॅन में 1 चम्मच घी डालकर बारीक कटे हुए बादाम और काजू के टुकडों को सेंक ले। और साथ में सूजी और खसखस को सेंक लें।

  5. 5

    अब ये ठंडा होने पर इसमे पिसी हुई शक्कर मिलाये। स्टाइल तैयार है।

  6. 6

    मैदे की छोटी छोटी लोई बनाये और बेल ले ।इसमे 1चम्मच स्टफिग भरे और पानी चारों तरफ से लगाकर बंद करे इसे हाथो से मोड ले। आप चाहे तो करंजी मोल्ड का इस्तेमाल कर सकते है।

  7. 7

    मैने यहाँ पर हाथ से ही बंद किया है। बारी बारी से एसे बनाये और धीमी ऑंच पर तल ले।

  8. 8

    लिजिए तैयार है करंजी जिसे आप खिलाये अपने परिवार वालों और मेहमानों को बडे प्यार से दिवाली के इस त्योहार पर। धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Shweta Bajaj
Shweta Bajaj @shweta1971
पर

Similar Recipes