मीठी मठरी (Meethi mathri recipe in hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#HN
#WEEK2
आज की मेरी रेसिपी राजस्थान से है यह है मीठी मठरी जिसे वहां पर मीठूडी़ कहते हैं। बचपन में मां को बनाते हुए देखती थी और मुझे यह बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह अपनी मां से सीखी है और बनाती रहती है। जब भी हम कहीं बाहर जाते या पिकनिक पर जाते थे तब यह जरूर बना कर ले जाते थे और सभी को पसंद आती थी। आज मैंने रसगुल्ले के बचे हुए रस से यह बनाई है।

मीठी मठरी (Meethi mathri recipe in hindi)

#HN
#WEEK2
आज की मेरी रेसिपी राजस्थान से है यह है मीठी मठरी जिसे वहां पर मीठूडी़ कहते हैं। बचपन में मां को बनाते हुए देखती थी और मुझे यह बहुत पसंद है इसीलिए मैंने यह अपनी मां से सीखी है और बनाती रहती है। जब भी हम कहीं बाहर जाते या पिकनिक पर जाते थे तब यह जरूर बना कर ले जाते थे और सभी को पसंद आती थी। आज मैंने रसगुल्ले के बचे हुए रस से यह बनाई है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. आवश्यकतानुसाररसगुल्ले का रस
  3. आवश्यकतानुसारघी मोयन के लिए और तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदे को एक बाउल में निकालें और उसमें मुट्ठी बंद मोयन डालें अच्छी तरह मिलाकर रसगुल्ले का रस डालकर इसे बांध लें

  2. 2

    फिर इसके बराबर के 11 - 12 टुकड़े काट लें और उसकी लोहिया बना ले

  3. 3

    फिर सांचे पर रखकर दबा दें जिससे उस पर डिजाइन आ जाएगी

  4. 4

    सारी मठरिया इसी तरह तैयार कर ले

  5. 5

    अब एक पैन में तेल गर्म करें और तैयार मठरियों को उसमें डालें और फ्राई करें

  6. 6

    इन्हें पलट पलट कर तले और जब दोनों तरफ हल्के ब्राउन चकत्ते हो जाए तब निकाल कर प्लेट में रखते हैं

  7. 7

    इसी तरह सारी मठरिया फ्राई कर ले अब इन्हें किसी प्लेट में सजाकर सर्व करें

  8. 8

    अभी इन्हें ठंडा कर ले और एयरटाइट कंटेनर में भरकर रखते हैं यह आप कुछ दिनों तक रख कर खा सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes