मूंग दाल पराठा (Moong Dal Paratha recipe in hindi)

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#hn #week3
मैंने एकदम टेस्टी और फ्लेवर फुल ऐसे मूंग दाल परांठे बनाए हैं सारे मसालों के साथ बनाए हैं तो बहुत ही टेस्टी लगते हैं जिसे मैंने चाय के साथ छोड़ दिया है सुबह सुबह नाश्ते में एकदम हेल्दी मूंग दाल पराठे

मूंग दाल पराठा (Moong Dal Paratha recipe in hindi)

#hn #week3
मैंने एकदम टेस्टी और फ्लेवर फुल ऐसे मूंग दाल परांठे बनाए हैं सारे मसालों के साथ बनाए हैं तो बहुत ही टेस्टी लगते हैं जिसे मैंने चाय के साथ छोड़ दिया है सुबह सुबह नाश्ते में एकदम हेल्दी मूंग दाल पराठे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 बाउल मूंग दाल
  2. 1/2 कटोरी हरा धनिया
  3. 1 चम्मचकटी हुई हरी मिर्च
  4. 1 टुकड़ाअदरक का कद्दूकस किया हुआ
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर
  7. 1 चम्मचसाबुत धनिया पाउडर
  8. 2 चम्मचमोयन के लिए तेल
  9. 1 चम्मचनमक
  10. आवश्यकतानुसार पानी
  11. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  12. 1 बाउल गेहूं का आटा
  13. आवश्यकताअनुसार सेखने के लिए तेल और घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मूंग की पीली दाल को अच्छी तरह से धोकर 4 घंटे तक उसे पानी में भिगोकर रखें फिर उसमें से पानी निकाले और दाल को ऐसे ही फ्लैट में फैला कर स्ट्रीमर में उसे भाप ले बिना पानी के जिससे दाल हमारी एकदम गल ना जाए

  2. 2

    अब उसे बाउल में ले ले अब उसमें उसमें हरा धनिया हरी मिर्ची अदरक कद्दूकस किया हुआ गरम मसाला लाल मिर्च पाउडर थोड़ी हल्दी पाउडर नमक अमचूर पाउडर गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिलाने अब उसमें गेहूं का आटा डाले जितनी दाल हो उतना ही गेहूं का आटा होना चाहिए अब उसमें तेल डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दो

  3. 3

    अब उसमें धीरे-धीरे करके पानी डालकर आटे को गुंदे उसमें तेल डालकर आटे को अच्छी तरह से मसाले पराठे जैसा आटा गुंदना है अब उसमें से लोन लेकर आटा छिड़ककर पराठे को बेल पराठा एकदम गोल नहीं बनेगा उसकी किनारी जो है वह फटेगी क्योंकि उसके अंदर दाल का इस्तेमाल किया है इसमें है इसीलिए अब थोड़ा थीक पराठा बेलना है

  4. 4

    गरम तवे में पराठे को से के पहले कच्चा पक्का से की और फिर एक तरफ भी लगा कर सके और दूसरी तरफ तेल लगा कर सके

  5. 5

    तो तैयार है एकदम हेल्दी सुबह के नाश्ते के लिए एकदम परफेक्ट रेसिपी मूंग दाल पराठे जो बहुत ही टेस्टी और यामी बने हैं जिसे मैंने चाय के साथ सो किया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes