स्टीम्ड वेज सूजी रोल्स (Steamed Semolina veg Rolls recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#JAN #W3
#Win #Week9
इसमें मैने ऑयल का यूज नहीं किया है बहुत ही हेल्दी रेसिपी है जिसमे मैने ढेर सारी सब्जियों को डाला है और भाप से पकाया है आप चाहे तो और टेस्टी बनाने को तड़के को डाले और अगर बिलकुल ऑयल नही चाहिए तो बिना तड़का लगाए ही खा सकते है क्युकी इसमें पिज़्ज़ा सॉस का टेस्ट तो है ही जो इसे चटपटा बनाता है ऐसे भी ये बहुत स्वादिष्ट लगते है।

स्टीम्ड वेज सूजी रोल्स (Steamed Semolina veg Rolls recipe in Hindi)

#JAN #W3
#Win #Week9
इसमें मैने ऑयल का यूज नहीं किया है बहुत ही हेल्दी रेसिपी है जिसमे मैने ढेर सारी सब्जियों को डाला है और भाप से पकाया है आप चाहे तो और टेस्टी बनाने को तड़के को डाले और अगर बिलकुल ऑयल नही चाहिए तो बिना तड़का लगाए ही खा सकते है क्युकी इसमें पिज़्ज़ा सॉस का टेस्ट तो है ही जो इसे चटपटा बनाता है ऐसे भी ये बहुत स्वादिष्ट लगते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपसूजी बारीक वाली
  2. 1/2 कपदही
  3. 1शिमला मिर्च बारीक कटी
  4. 2गाजर कद्दूकस किया
  5. 1प्याज बारीक कटा
  6. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 1लहसुन पत्ते वाला बारीक कटा
  8. 1गोभी छोटे साइज की कद्दूकस की हुई
  9. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  10. 1 टी स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  11. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च कुटी हुई
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1/2 टी स्पूननमक आटे में डालने के लिए
  14. 1/2 छोटी चम्मचबेकिंग सोडा
  15. 1 टेबल स्पून पिज़्ज़ा सॉस
  16. तड़के के लिए _
  17. 2 टी स्पून ऑयल
  18. 1 टी स्पूनराई
  19. 6-7करी पत्ता
  20. 2हरी मिर्च बीच में लंबाई में कटी हुई

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सूजी ले उसमे दही डाले अब उसमे नमक, बेकिंग सोडा डाले और उसे अच्छे से मिक्स करके उसका आटा गूंथ लें आते को 10 मिनट रेस्ट को रखे।

  2. 2

    सभी सब्जियों को बारीक काट लें अब उसे एक बर्तन में डाले सारे मसाले और नमक डाल कर अच्छे से मिक्स करे।

  3. 3

    आटा रेस्ट कर चुका है अब हाथो में ऑयल लगा ले और आटे के दो भाग करे दो लोइयां बना ले चकले और बेलन पे ऑयल लगाए अब उसे बड़े गोल शेप में बेल ले बहुत पतला न करे थोड़ा मोटा ही बेले।

  4. 4

    अब उसपर पिज़्ज़ा सॉस लगाए और सारी कटी सब्जियों को उस पर फैलाए बहुत मोटा न फैलाए, अब इसे एक साइड से उठा कर रोल करे, इसी तरह दूसरा भी बनाए और रोल तैयार करे।

  5. 5

    गैस पर किसी बर्तन में पानी उबलने को रखे अब जाली ले उसे अच्छे से ग्रीस करे और रोल को उसपर रखे पानी में कोई कटोरी या स्टैंड रखे अब रोल वाली जाली को उस पर रखे ढक्कन लगाकर उसे भाप से पकाए 10 मिनट पकाने के बाद गैस बंद करे ठंडा करे और पीस में काट ले।

  6. 6

    अब तड़के के लिए तड़का पैन गैस पर रखे ऑयल डाले गर्म हो जाय तब राई डाले अब हरी मिर्च लंबाई में काट कर डाले और करी पत्ता डाले चटकने लगे तब गैस बंद करे अब इस तड़के को कटे हुए रोल्स के पीस पर डाले।

  7. 7

    तैयार है स्वादिष्ट वेज सूजी रोल सर्विंग प्लेट में निकाले और सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes