स्टीम्ड रवा /सूजी ढोकला(steam rava / dhokla recipe in hindi)

Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
surat gujaratbirthday 🎂 10th may

#JC #Week4 #स्टीम्डरवाढोकला
यदि आप अधिक तेल का नाश्ता करते करते उकता गये हों तो रवा ढोकला बनाकर देखिये. इसे भाप मे बनाया जाता है और तेल तो थोड़ा सा ही सिर्फ तड़के के लिये प्रयोग होता है. बनाने में भी कम समय लगता है. आईये आज हम रवा ढोकला बनाए है।

स्टीम्ड रवा /सूजी ढोकला(steam rava / dhokla recipe in hindi)

#JC #Week4 #स्टीम्डरवाढोकला
यदि आप अधिक तेल का नाश्ता करते करते उकता गये हों तो रवा ढोकला बनाकर देखिये. इसे भाप मे बनाया जाता है और तेल तो थोड़ा सा ही सिर्फ तड़के के लिये प्रयोग होता है. बनाने में भी कम समय लगता है. आईये आज हम रवा ढोकला बनाए है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30-35 मिनिट
3-4 सर्विंग
  1. 1 कपरवा (सूजी)
  2. नमक स्वादानुसार
  3. अदरक - 1 इंच कद्दूकस किआ हुआ
  4. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  5. नीबू - एक छोटा सा (रस निकाल लीजिये)
  6. 1 टेबल स्पूनतेल -
  7. 1/2 छोटी चम्मचईनोपाउडर या खाना सोडा -
  8. 200 ग्रामदही
  9. तड़के के लिये:
  10. 1-2 टेबल स्पूनतेल -
  11. 1-2 बड़े चम्मचतेल -
  12. हरी मिर्च - 2 लम्बी कटी हुई
  13. 1-2 बड़े चम्मचहरा धनियां -

कुकिंग निर्देश

30-35 मिनिट
  1. 1

    दही को मिक्सी से फैट लीजिये. सूजी को दही में मिला कर घोलिये, लेकिन घोल में गुठली न पड़ें, घोल गाड़ा हो तो 1/2 पानी मिला दीजिये,
    अब एक बाउल में सूजी और दही मिक्स घोल डाले उसमें अदरक हरी मिर्च का पेस्ट, चीनी, तेल और दही डालकर फेंटे।
    अब बैटर को ढककर 10 मिनट के लिए रख दें

  2. 2

    अब एक कढ़ाई या कोई पतीले को गैस पर रखिये और 2 कप पानी डाल दीजिये.
    अब कढ़ाई के बीच में एक स्टैंड रखें और बंद ढक्कन से पानी उबाल लें.अब एक केक टिन लें और उस पर तेल लगाकर चिकना कर लें।
    10 मिनिट बाद ढोकला के घोल चेक करे और अगर आपका ढोकला का घोल गाढ़ा है, तो उसमें पानी डाल कर मिला दीजिये

  3. 3

    अब इसमें 1 छोटी चम्मच ईनो फ्रूट नमक, 1 छोटी चम्मच पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें।
    अब बैटर को घी लगी टिन में डालें और टैप न करें।
    अब टिन को पैन में स्टैंड पर रख दें।अब ढक्कन बंद करके 15 से 20 मिनट तक पकाएं।
    15 मिनिट बाद, ढोकला में टूथपिक डालकर अपने ढोकला को चैक कीजिए. अगर आपकी टूथपिक साफ निकली है, तो इसका मतलब है कि आपका ढोकला अच्छी तरह से पक गया है।

  4. 4

    अब गैस बंद कर दें और ढोकला को एक प्लेट में निकाल लें.तड़का तैयार करने के लिए एक छोटी कढ़ाई गैस पर रखिये, तेल डाल कर अच्छी तरह गरम कर लीजिये.गरम तेल के बाद राई, एक चुटकी हींग, कड़ी पत्ता, 3 से हरी मिर्च, 1 छोटा चम्मच नींबू का रस डालकर गैस बंद कर दें.
    अब तैयार तड़के को ढोकला पर डालिये और अपने ढोकला को टुकड़ों में काट लीजिये.
    अब आपका रवा ढोकला बनकर तैयार है, आप इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhu Jain
Madhu Jain @Madhujain
पर
surat gujaratbirthday 🎂 10th may
Flavors r my canvas &dishes my art 🖌🥘।। श्री कृष्णं सदा सहायते।। जय श्री कृष्ण 🦚
और पढ़ें

Similar Recipes