पके हुए केले की पापड़ी चाट

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
चार लोग
  1. 4पके हुए केले
  2. 1/2 कटोरी चावल का आटा
  3. 1/4 कटोरीबेसन
  4. 1/4 कटोरीमक्की का आटा
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 चम्मचजीरा
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. स्वादानुसारलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल
  12. 1/2 कटोरीफेटी हुई दही
  13. 1/2 कटोरीइमली की खट्टी मीठी चटनी
  14. 1 छोटाप्याज
  15. 1 छोटाटमाटर
  16. थोड़ा बारीक सेव
  17. थोड़ा सा चाट मसाला
  18. कुछपुदीने की पत्तियां

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    केला को छीलकर मिक्सर जार में स्मूथ र्प्यूरी बना ले
    इसमें सूखे मसाले डाले

  2. 2

    बेसन मक्के का आटा,चावल का आटा डालकर अच्छे से मिलाएं
    चिपचिपा साफ्ट डो बनेगा
    तेल लगाकर चिकना कर ले

  3. 3

    चकली के सांचे में अंदर से तेल लगाकर यह डो भर दे
    प्रेस करते हुए गर्म तेल में पापड़ी को डालें मध्यम आंच पर कुरकुरा होने तक तलें

  4. 4

    इसी प्रकार दो-तीन बैच में सारी पापड़ी को तले
    चाट बनाने के लिए पापड़ी को तोड़कर प्लेट में डालें इसके ऊपर से फेटी दही और खट्टी मीठी चटनी डालें

  5. 5

    बारीक कटा हुआ प्याज़ टमाटर नमक मिर्च चाट मसाला और बारीक सेव डालें
    पुदीने ने की पत्ती से गार्निश करें और सर्व करें

  6. 6

    स्वादिष्ट चटपटी पके हुए केले की पापड़ी चाट यम्मी यम्मी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes