दाल मखनी (Dal makhani recipe in Hindi)

Priyanka Laddha
Priyanka Laddha @cook_23916954
Udipur
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामराजमा
  2. 500 ग्रामउड़द की दाल
  3. 250 ग्रामटमाटर
  4. 4कटी हुई हरी मिर्ची
  5. 4 बड़े चम्मचघी
  6. 200 ग्रामअमूल बटर
  7. 1/2-1/2 चम्मचपिसी लाल मिर्ची, पिसी हल्दी, गरम मसाला, जीरा
  8. 1/2 चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन
  9. थोड़ी सी हींग
  10. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1बड़ी इलायची
  13. आवश्यकतानुसार फ्रेश क्रीम
  14. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  15. 2साबुत लाल मिर्च

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    राजमा और उड़द की दाल को रात भर पानी में भिगोकर रख दो जब दोनों अच्छी तरह से फूल जाएं तो पानी से बाहर निकाल दो. दोनों दाल को कुकर में डाल दो उसमें एक चम्मच बटर एक बड़ी इलायची डालकर कुकर में दो से 4 सीट लगाओ या फिर जब तक दाल नरम नहीं होती तब तक सिटी लगाओ. के बाद उसे अच्छे से घोंट दीजिए

  2. 2

    एक लड़ाई ले उसमें एक चम्मच बटर और एक चम्मच घी डालें जब गर्म हो जाए तो उसमें हींग और जीरा का तड़का लगाएं साथ मे उसमें दो लाल मिर्च डालेंगे उसके बाद लहसुन का पेस्ट डालें अच्छे से मिक्स करें उसके बाद हमें जो टमाटर लिए हैं उसका एक अच्छा सा पेस्ट बनाना है वह इसके अंदर डालना है इसे जब तक वह घी न छोड़ दे

  3. 3

    जब टमाटर अच्छे से पक जाए तो उसमें दाल जो हमने उबला करी थी उसे डाल दें उसके बाद उसमें हम गरम मसाला लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर डालेंगे उसमें हम एक गिलास पानी डालकर उसे ढक कर अच्छे से पक्का आएंगे अब उसमें हम कसूरी मेथी डालेंगे

  4. 4

    सर्वे करने से पहले उसे हमें बॉल में निकालेंगे और फ्रेश क्रीम से उसे डेकोरेट करेंगे. दाल मखानी को हम लच्छा पराठा नान या रोटी के साथ भी सर्वे कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priyanka Laddha
Priyanka Laddha @cook_23916954
पर
Udipur

Similar Recipes