पूरी आलू टमाटर की सब्जी(poori aloo tamatar ki sabzi recipe in hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#MRW #W1
आलू टमाटर की ठंडे मसाले की सब्जी मिल जाए तो क्या कहने खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है अमचूर की जगह मैने इसमें आम के अचार को डाला है जिससे इसका टेस्ट और भी बढ़ जाता है । बहुत लौंग इस सरसो मसाले वाली सब्जी भी कहते है इसके साथ पूरी बना ले तो इसका आनंद और बढ़ जाता है

पूरी आलू टमाटर की सब्जी(poori aloo tamatar ki sabzi recipe in hindi)

#MRW #W1
आलू टमाटर की ठंडे मसाले की सब्जी मिल जाए तो क्या कहने खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है अमचूर की जगह मैने इसमें आम के अचार को डाला है जिससे इसका टेस्ट और भी बढ़ जाता है । बहुत लौंग इस सरसो मसाले वाली सब्जी भी कहते है इसके साथ पूरी बना ले तो इसका आनंद और बढ़ जाता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. सब्जी के लिए _ 5 आलू छोटे टुकड़े में कटे
  2. 2प्याज
  3. 5हरी मिर्च
  4. 8कली लहसुन की
  5. 3टमाटर
  6. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  7. 2 टी स्पूनसरसो
  8. 1/2 टी स्पूनजीरा
  9. 4दाने काली मिर्च
  10. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  11. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  12. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  13. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  14. 3आम का अचार
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 2 टेबल स्पूनसरसो ऑयल
  17. 1/2 टी स्पूनपंच फोरम
  18. पूरी के लिए _ 3 कटोरी गेहूं का आटा गूंथा हुआ
  19. पूरी बनाने को रिफाइंड

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    सब्जी के लिए आलू छील कर काट लें, 1 प्याज,1 टमाटर,अदरक, लहसुन, सरसो, काली मिर्च जीरा का पेस्ट तैयार करें।

  2. 2

    गैस ऑन करे कराही रखे और ऑयल डाले अच्छे से गर्म हो जाय तब पंच फोरम डाले चटकने लगे तब प्याज़ को स्लाइस में काट कर डाल दे।

  3. 3

    प्याज गोल्डन हो जाय तब मसाले का पेस्ट डाल दे साथ ही सारे ड्राई मसाले नमक भी डाल दे अब मसाले अच्छे से भुने।

  4. 4

    अब आम का अचार भी डाल दे जिससे सब्जी का टेस्ट बढ़ जायेगा मसाले तब तक भुने जब तक ऑयल अलग नही होने लगे।

  5. 5

    अब आलू डाल दे और दोनो टमाटर को 2 टुकड़े में काट कर डाल दे अब फ्लेम स्लो करे 1 टेबल स्पून पानी डाल दे और ढक कर 5 मिनट पकाए, बीच में चेक करे आलू हल्का साफ्ट हो चुका है।

  6. 6

    अब 1 कप पानी डाल दे और 3 से 4 मिनट पकाए सब्जी तैयार है गैस बंद करे।

  7. 7

    पूरी बनाने के लिए _ आटा गूंथ कर पहले से रख ले गैस ऑन करे और कराही रखे ऑयल डाले जब तक ऑयल गर्म हो रहा है छोटे छोटे आटे की लोई बना ले और पूरी बेल ले

  8. 8

    ऑयल गर्म हो गया है अब बेली हुई पूरी को डाले और उलट पलट कर गोल्डन फ्राई करे और निकाले।

  9. 9

    तैयार है पूरी और आलू टमाटर की ठंडे मसाले वाली स्वादिष्ट सब्जी प्लेट में निकाले और सर्व करे गरमा गर्म।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes