खजूर पान बाइट्स

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#MRW #W2
आज मैने कुछ अलग किया है खजूर पान बाइट्स बनाया है जो बनाने में तो सरल है और टेस्ट में भी बेस्ट है और हेल्दी तो है ही तो और तो और मेहमान भी इस मुखवास खजूर पान बाइट्स को खा कर खुश हो जायेगे तो देर किस बात की चले बनाते है खजूर पान बाइट्स

खजूर पान बाइट्स

#MRW #W2
आज मैने कुछ अलग किया है खजूर पान बाइट्स बनाया है जो बनाने में तो सरल है और टेस्ट में भी बेस्ट है और हेल्दी तो है ही तो और तो और मेहमान भी इस मुखवास खजूर पान बाइट्स को खा कर खुश हो जायेगे तो देर किस बात की चले बनाते है खजूर पान बाइट्स

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनिट
25 सर्विंग
  1. 25काली खजूर
  2. 8 चमचमीठा मसाला(आपकी पसंद का ले सकते हो)
  3. 2 चमचगुलकंद
  4. 4 चमचनारियल का बुरादा
  5. 1 चमचक्लर फुल शुगर बॉल्स
  6. 1बनारसी पान
  7. 1 चमचसिल्वर इलायची

कुकिंग निर्देश

15 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले खजूर को पानी में डाल कर अच्छे से धो ले और कपड़े पर 10 मिनिट के लिए सूखा ने के लिए रखे

  2. 2

    अब खजूर को बीच में से काट कर उसका बीज निकाल ले ध्यान रहे पूरा नहीं काटना है फोटो में दिखाया गया है वैसे चीरा लगाए इसी तरह सब खजूर में से बीज निकाल ले

  3. 3

    अब एक प्लेट में मीठा मसाला (टूटी फ्रूटी,लच्छा मीठी सुपारी,धाना दाल, सौंफ,मीठी सौंफ जो आपको पसंद है मुखवास में वो ले सकते है) उसमे नारियल का बुरादा डाले और मिक्स करें

  4. 4

    अब क्लर फूल सिल्वर बॉल्स,गुलकंद और बनारसी पान को काट के डाले और मिक्स करें

  5. 5

    अब हमने जो खजूर बीज निकाल कर रखे थे उसमे ये मसाला भरे और ऊपर से स्लिवर इलायची से गार्निश करे और आधा घंटा फ्रीज में ठंडा होने रखे

  6. 6

    अब ठंडा ठंडा खजूर पान बाइट्स को सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes