मावा समोसे

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

20,25 मिनट
3,4सर्विंग
  1. 1 कटोरीमैदा
  2. 1/2 कटोरी मावा
  3. कटे मेवे
  4. 1च काजू और मगज का पिसा पाउडर
  5. 1/2चइलायची पाउडर
  6. 1च मोयन के लिए पिघला घी
  7. 1/2 कटोरीपिसी चीनी
  8. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

20,25 मिनट
  1. 1

    मावे को भूनकर कटे मेवे और काजू का पाउडर डालें।

  2. 2

    चीनी मिक्स करें।मैदे में मोयन का घी डालकर सॉफ्ट गूंथ लें।

  3. 3

    एक लोई लेकर बेलकर बीच से काट लें। एक पोर्शन को ले कर पानी लगा कर फोल्ड करें।फिलिंग भरें।पानी लगाकर समोसे की शेप दें।धीमी आंच पर सुनहरा फ्राई करें।

  4. 4

    करारा होने पर निकालें।कटे पिस्ते से गार्निश करें। टेस्टी मावा समोसे रेडी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes