खास्ता मठरी

Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
Rewa (Madhya Pradesh )

#MRW #w2
होली के अवसर पर गुजिया और मठरी खास तौर पर बनाई जाती हैं । मैंने बनाई है कसूरी मेथी फ्लेवर खास्ता मठरी जो चाय के साथ बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

खास्ता मठरी

#MRW #w2
होली के अवसर पर गुजिया और मठरी खास तौर पर बनाई जाती हैं । मैंने बनाई है कसूरी मेथी फ्लेवर खास्ता मठरी जो चाय के साथ बहुत ही स्वादिस्ट लगती है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
  1. 2,कप मैदा
  2. 2बड़ी चम्मच तेल मोयन के लिए
  3. 1 चम्मचकसूरी मेथी क्रश की हुई
  4. नमक स्वादानुसार
  5. तेल आवश्यकता अनुसार तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में कसूरी मेथी और नमक मिला ले और फिर तेल मिला कर अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  2. 2

    अब थोड़ा थोड़ा पानी मिला कर आटा गूँथ लें और 10 मिनट तक ढका कर रख दें ।

  3. 3

    आटा की लोई ले कर कुकीज़ कटर से कट कर मनचाहे आकार में काट लें । और इसमें छेद कर ले और तकी मठरी फूले न ।

  4. 4

    कढ़ाई में तेल गर्म कर सभी मठरी को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तल ले। इसी तरह से सभी मठरी बनाएं ।

  5. 5

    रंगपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rupa Tiwari
Rupa Tiwari @mycookartbook
पर
Rewa (Madhya Pradesh )

Similar Recipes