फलाहारी व्रत वाले आलू (phalahari vrat ke aaloo recipe in Hindi)

सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम @cook_31927372

#Mrw #W4
#फलाहार
किसी भी व्रत में फलाहार में आलू एक सही विकल्प है जिन्हे हम झटपट से बनाकर तैयार कर सकते हैं और इन्हे हम उबालकर या फ्राई कर के भी सेवन कर सकते हैं। और इस तरह जरूर बनाएं।

फलाहारी व्रत वाले आलू (phalahari vrat ke aaloo recipe in Hindi)

#Mrw #W4
#फलाहार
किसी भी व्रत में फलाहार में आलू एक सही विकल्प है जिन्हे हम झटपट से बनाकर तैयार कर सकते हैं और इन्हे हम उबालकर या फ्राई कर के भी सेवन कर सकते हैं। और इस तरह जरूर बनाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनट
२ लोग
  1. 3आलू
  2. 9,10करी पत्ते
  3. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  4. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  5. 1/2 छोटी चम्मचभूने जीरे का पाउडर
  6. 2,3 चुटकीलाल मिर्च पाउडर
  7. सेंधा नमक स्वादानुसार
  8. 1/2 टुकड़ानींबू
  9. 2 चम्मचघी/ तेल
  10. थोडी सी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को कुकर में 1 गिलास पानी डाल कर 2 सीटी लगा लेंगे फिर इन्हे ठंडा होने पर छिलका उतार लेंगे।

  2. 2

    इसके बाद इन्हे चाकू से क्यूब्स में काट लेंगे। और सारे मसाले तैयार कर लेंगे।

  3. 3

    अब एक कड़ाही गैस पर रख देंगे घी गर्म होने दें फिर जीरा, करी पत्ते से तड़काएं इसके बाद कटे आलू डालकर मिला लेंगे।

  4. 4

    इसके बाद धीमी आंच पर सुनहरा होने तक ढक कर पकने दें बीच बीच में चम्मच से चलाते रहेंगे। 5से 7 मिनट बाद सारे मसाले डाल कर मिला लेंगे।

  5. 5

    मसाले मिलाने के बाद 5 मिनट और पकाएं। फिर गैस बंद कर दें।

  6. 6

    अब नींबू रस डाल दें और थोडी कटी धनिया पत्ती डाल कर मिला लेंगे।

  7. 7

    तैयार हैं व्रत वाले आलू सर्विंग बाउल में निकाल लेंगे।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सुशीलाम३०७जीमेल.कॉम
पर
मुझे खाना बनाना, खिलाना, नए व्यंजन बनाने का सीखना बहुत अच्छा लगता है।
और पढ़ें

Similar Recipes