हेल्दी मिक्स फ्रूट रायता

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#MRW#W4
( NAVRATRI/GUDI PADWA/CHETI CHAND RECIPES)
व्रत के दिनों में अपने शरीर के पोषक तत्वों में संतुलन बनाए रखने के लिए आप हेल्दी मिक्स फ्रूट रायता अपनी नवरात्रि फलाहारी रेसिपीज में जोड़ सकते हैं । दही और कटे ताजे फलों से बनाया जाने वाला मिक्स फ्रूट रायता व्रत के लिए बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है दही हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत ही लाभदायक है ।

हेल्दी मिक्स फ्रूट रायता

#MRW#W4
( NAVRATRI/GUDI PADWA/CHETI CHAND RECIPES)
व्रत के दिनों में अपने शरीर के पोषक तत्वों में संतुलन बनाए रखने के लिए आप हेल्दी मिक्स फ्रूट रायता अपनी नवरात्रि फलाहारी रेसिपीज में जोड़ सकते हैं । दही और कटे ताजे फलों से बनाया जाने वाला मिक्स फ्रूट रायता व्रत के लिए बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है दही हमारे पाचन तंत्र के लिए बहुत ही लाभदायक है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट्स
4 लोगों के लिए
  1. 2 कपफेंटा हुआ दही
  2. 1/2 कपसेब छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  3. 1/2 कपपपीता छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
  4. 1/2 कपकेला गोल कटा हुआ
  5. 1/ 2 कप अनार दाने
  6. इसके अलावा जो भी फल उपलब्ध हो जैसे अनन्नास, कीवी आदि
  7. काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश ड्राई फ्रूट्स
  8. सेंधा नमक स्वादानुसार
  9. 1हरी मिर्च बारीक कटी
  10. 2 टेबल स्पूनधनिया पत्ती बारीक कटी
  11. 1 टी स्पूनभुना जीरा पाउडर
  12. लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर
  13. 1 टेबल स्पूनपीसी चीनी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले सभी फलों को भली प्रकार धोकर छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    फिर एक बड़े बाउल में दही को भली प्रकार फेंट लें, इसमें जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, हरी धनिया पत्ती, चीनी, सेंधा नमक स्वादानुसार मिलाएं, अब इसमें सारे कटे हुए फल मिलाएं । थोड़ी देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें ।

  3. 3

    अब सर्विंग के समय फ्रिज से निकाल कर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स और अनार दाने से सजाकर ठंडा ठंडा हेल्दी मिक्स फ्रूट रायता सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes