रेसिपी का नाम- आलू पराठे

@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
Muzaffarpur Bihar.

#AP #week2
#AP #week3
आलू पराठे खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. बच्चे और बड़े सभी आलू के पराठे खाना बहुत ही पसंद करते हैं. बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. पंजाबियों की पहली पसंद होती है पराठे. आलू के पराठे पंजाबियों की पहली पसंद होती है. ईसे बच्चों की लंच बौक्स में भी दे सकते हैं.

रेसिपी का नाम- आलू पराठे

#AP #week2
#AP #week3
आलू पराठे खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं. बच्चे और बड़े सभी आलू के पराठे खाना बहुत ही पसंद करते हैं. बहुत ही जल्दी बन कर तैयार हो जाती हैं. पंजाबियों की पहली पसंद होती है पराठे. आलू के पराठे पंजाबियों की पहली पसंद होती है. ईसे बच्चों की लंच बौक्स में भी दे सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोउबले हुए आलू
  2. नमक सवादानूसार
  3. 1 चमचलाल मिर्च पाउडर
  4. 2,3कटे हुए हरि मिर्च
  5. 1 चमचगरम मसाला पाउडर
  6. 1कटे हुए पयाज
  7. 1 चमचजीरा पाउडर
  8. 1/2 चमचगोल मिर्च पाउडर
  9. तेल आवश्यकता अनुसार
  10. गेहूं का आटा 1/2 के जी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आलू को उबाल लेंगे और उसका छिलका निकाल लेंगे. अब आलू में सारे मसाले, जो बताया गया है. डाल देंगे. पयाज, नमक भी डाल देंगे. अब आलू को मसाले के साथ अच्छे से मैश कर लेंगे.

  2. 2

    गेहूं के आटे का एक डो तैयार कर लेंगे. फिर उसके लोई बना लेंगे. अब लोई में आलू के स्टफिंग फर देंगे. फिर उसे बंद कर लेंगे और पराठे के सेप में बेल लेंगे.

  3. 3

    एक तवा गरम कर लेंगे. उसपे पराठे को सेक लेंगे. फिर दूसरी तरफ पलट के उसपे तेल लगा लेंगे.

  4. 4

    जब पराठे पे ब्राउन चित्ती आ जाएं तो उसे फिर पलट लेंगे और दूसरी तरफ भी तेल लगा कर सेक लेंगे. सभी पराठे हम ईसी तरह बना कर तैयार कर लेंगे.

  5. 5

    तैयार है हमारी लजीज टेस्टि आलू के पराठे जो खाने में बहुत ही टेस्टि लगतीं हैं और घर में सभी को बहुत ही पसंद आती हैं.

  6. 6

    बच्चे बहुत ही पसंद से खाते हैं और लंच बौक्स में भी ले जाते हैं. ईसे चटनी या अचार के साथ गरम गरम र्सव करें.

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
@shipra verma
@shipra verma @cookwithshipra123
पर
Muzaffarpur Bihar.

Similar Recipes