लाल मसूर दाल

Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
Lucknow

#May # W1
दाल बहार चैलेंज

लाल मसूर दाल

#May # W1
दाल बहार चैलेंज

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कपमसूर धुलिदाल ----
  2. छोटा चम्मचहल्दी --1/2
  3. 1/4 छोटा चम्मचधनिया पिसा ---
  4. 2 कपपानी --
  5. चम्मचतडका के लिए : घी --1
  6. 4-5करी पत्ता
  7. 2 चुटकीसरसों दाना --
  8. 1/4 चम्मचजीरा ---
  9. चुटकीहींग ---2
  10. मिर्च पीसी -- आव्श्यक्तानूसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मसूर दाल को २ घंटे के लिए भिगो दें.फिर साफ़ पानी में निकालकर कुकर में नमक-हल्दी -पानी के साथ मिलाकर,२ सीटी आने तक पकाएं,दाल घुल कर रेडी हो जाती है.

  2. 2

    अब तडका लगाने के लिए देसी घी लें,उसमें हींग-जीरा-सरसों को चटकाएं,फिर करी पत्ता डालकर,मिर्च डालें और धूलि मसूर की पकी दाल में यह तडका डालकर मिलाएं.इसे किसी भी सब्जी-रोटी के साथ पेश किया जा सकता है. जीरा राइस या मटर पुलाओ के साथ भी इसका स्वाद लिया जा सकता है

  3. 3

    एक साधारण दाल रेसिपी,जो अपनी सादगी-स्वाद के लिए जानी जाती है,कई प्रकार से बनाई क्जाती है.हैदराबाद में यह मसूर दाल--खादी दाल के रूप में जानी जाती है,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Zalpuri Kaul
Sushma Zalpuri Kaul @cook_8116978
पर
Lucknow
cooking:My Hobby-love
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes