लौकी आईसक्रीम

Rachna Sahu
Rachna Sahu @rachnasahu937
Rajgarh Madhya Pradesh

लौकी आईसक्रीम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है और हमारे सेहत के लिए लाभदायक है गर्मी के मौसम में यह हमारा सेहत का बहुत ध्यान रखती है और ऐसे बच्चे भी खाने में पसंद करते हैं आप सभी एक बार ट्राई करें मेरी और बच्चों की फेवरेट लौकी आइसक्रीम

लौकी आईसक्रीम

लौकी आईसक्रीम खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है और हमारे सेहत के लिए लाभदायक है गर्मी के मौसम में यह हमारा सेहत का बहुत ध्यान रखती है और ऐसे बच्चे भी खाने में पसंद करते हैं आप सभी एक बार ट्राई करें मेरी और बच्चों की फेवरेट लौकी आइसक्रीम

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 पर्सन
  1. 250 gramलौकी
  2. 1 लीटरदूध
  3. 1/2 स्पूनइलाइची
  4. 3 स्पूनमिल्क पाउडर
  5. ड्राई फ्रूट्स
  6. 1 स्पूनpoonकस्टर्ड पाउडर

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    हम 1 लौकी लेंगे उसको अच्छे पानी से धो लेंगे और उसको कद्दूकस करेंगे

  2. 2

    गैस ऑन करेंगे और गैस के ऊपर हम एक पेन में 1 लीटर दूध उबल निकले रखेंगे जब एक उठाना जाएगा दूध में तो उसमें कद्दूकस की हुई लौकी को डालेंगे

  3. 3

    लौकी को हम दूध में थोड़ा पकने देंगे जब तक जो दूध में थोड़ा सा रिड्यूस ना हो जाए

  4. 4

    हम हम 6 से 7 टीस्पून शुगर में लाएंगे और लौकी को दूध में पकने देंगे जब दूध पूरी तरीके से रिड्यूस होने लगे तो उसमें हम ड्राई फ्रूट्स डालेंगे और हाफ टीस्पून इलायची पाउडर डालेंगे फिर हम गैस को ऑफ कर देंगे और दूध को ठंडा होने देंगे

  5. 5

    जब तू ठंडा हो जाए तो उसमें हम क्रिएटिव स्कूल मिल्क पाउडर मिलाएंगे अगर आप मिल्क पाउडर नहीं मिलाना चाहते थे फ्रेश क्रीम भी मिला सकते हैं और उसमें हम 1 से 2 ड्रॉप ग्रीन कलर का डालेंगे ताकि उसका कलर अच्छा आए और बंटी स्कूल हम कस्टर्ड पाउडर डालेंगे फ्लेवर के लिए

  6. 6

    अब हम पूरे मिक्सर को जूसर मिक्सर में ग्रैंड करेंगे और पर छलनी की सहायता से पूरे मिक्सर को छान लेंगे और एक एयर टाइट डिब्बे मिक्सर को पैक करके फ्रीजर में 2से3 घंटे के लिए रख देंगे

  7. 7

    अब आइसक्रीम मिक्सर को हम फ्रिज में से निकालेंगे और फिर से उसे मिक्सर में ग्रैंड करेंगे हम मिक्सर में ग्रैंड इसलिए करेंगे ताकि वह स्मोथली बने

  8. 8

    अब हमारा एक आइसक्रीम मिक्सर पूरा स्मूथली है देखने में भी अच्छा लग रहा है इसे हम और आइसक्रीम मोल्ड या फिर आइसक्रीम मोल्ड नहीं हो तो चाय के डिस्पोजल में भरेंगे और उसे पैक करके फ्रीजर में 4 से 5 घंटे के लिए रख दें

  9. 9

    अब 4 से 5 घंटे बाद हम अपनी आइसक्रीम निकालेंगे और सर्व करेंगे यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है आप सब लौंग जरूर ट्राई करें और बच्चों को जरूर खिलाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rachna Sahu
Rachna Sahu @rachnasahu937
पर
Rajgarh Madhya Pradesh
i m a home makar I love cooking
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes