महाराष्ट्रीयन स्टाइल करेला (Maharashtrian style Karela recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#June #W2
हेल्थ is वेल्थ Challenge
छोटे बड़े सबको पसंद आनेवाले स्वादिष्ट और पौष्टिक महाराष्ट्रीयन स्टाइल मसाले से बने लिपटवा करेले, इसे रोटी के साथ सर्व करें.

महाराष्ट्रीयन स्टाइल करेला (Maharashtrian style Karela recipe in Hindi)

#June #W2
हेल्थ is वेल्थ Challenge
छोटे बड़े सबको पसंद आनेवाले स्वादिष्ट और पौष्टिक महाराष्ट्रीयन स्टाइल मसाले से बने लिपटवा करेले, इसे रोटी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 500 ग्रामकरेले
  2. 1+ 1 छोटा चम्मच नमक
  3. 2 बड़े चम्मचमूंगफली
  4. 3-4लाल मिर्च
  5. 1 बड़ा चम्मचसाबत धनिया
  6. 1 बड़ा चम्मचतील
  7. 1/4 कपकसा हुआ नारियल
  8. 1/2 बड़ा चम्मचजीरा
  9. 8-10कली लहसुन
  10. 1प्याज कटा हुआ
  11. 4 बड़े चम्मचतेल
  12. सूखे मसाले:
  13. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी
  14. 1 बड़ा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला
  16. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  17. 2छोटे चम्मच अमचूर पाउडर
  18. 1 छोटा चम्मचनमक
  19. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    करेले छीलकर, काट ले. 1 चम्मच नमक डालकर मसल के पानी डालकर आधा घंटा रखे.

  2. 2

    एक पैन में मूंगफली और लाल मिर्च धीमी आंच पर एक मिनट सेक ले. अब धनिया और जीरा डालकर भुने. अब तील डालें. तील सीक जाए तब नारियल और लहसुन डालकर भून ले. अब गैस बंद करके मसाले ठंडे हो जाए तब मिक्सी के जार में पीस ले.

  3. 3
  4. 4

    अब करेले को नमक वाले पानी में से निकाल कर निचोड़ ले. अब एक कड़ाई में करेले डूबे उतना पानी डालकर उसमे करेले, 1 चम्मच नमक और 1 चुटकी हल्दी डालकर तेज आंच पर पांच मिनट उबाल ले और पानी से निकाल ले.

  5. 5

    अब कड़ाई में तेल गरम करने रखें. उसमें उबले हुए करेले डालकर, ढककर 5 मिनट पका ले. अब ढक्कन हटा कर करेले ब्राउन होने तक सेक ले.

  6. 6

    अब सारे सूखे मसाले डालकर मिला ले. अब हरा धनिया डालकर, 2 कप पानी डालें और 5 मिनट उबालकर गैस बंद कर ले.

  7. 7

    गरम गरम करेले की सब्जी के साथ रोटी सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes