मसाला बैंगन (Masala Baingan recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#CMB
नारियल मूंगफली
कॉम्बो रेसिपीज
कॉम्बो रेसिपीज के दिए गए इंग्रेडिएंट्स में से मैने नारियल और मूंगफली का उपयोग करके चटपटे मसालेदार बैंगन बनाए है. इसे रोटी और चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.

मसाला बैंगन (Masala Baingan recipe in Hindi)

#CMB
नारियल मूंगफली
कॉम्बो रेसिपीज
कॉम्बो रेसिपीज के दिए गए इंग्रेडिएंट्स में से मैने नारियल और मूंगफली का उपयोग करके चटपटे मसालेदार बैंगन बनाए है. इसे रोटी और चावल के साथ सर्व कर सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. सूखा मसाला (1) :
  2. 2 बड़े चम्मचमूंगफली
  3. 1 बड़ा चम्मचतील
  4. 1 बड़ा चम्मचसाबत धनिया
  5. 1/2 बड़ा चम्मचजीरा
  6. 1/2 बड़ा चम्मचसौंफ
  7. 1तेजपत्ता, 1 long, 1 चक्र फुल, 10 काली मिर्च
  8. 2सूखी लाल मिर्च
  9. सूखा मसाला (2) :
  10. 2 बड़े चम्मचपापड़ी/ गाठिया
  11. 2 बड़े चम्मचतीखा मीठा नमकीन
  12. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  13. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  14. 2छोटे चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  15. मसाला पेस्ट :
  16. 1प्याज कटा हुआ
  17. 2हरी मिर्च
  18. 6कली लहसुन
  19. 5-6 टुकड़ेइमली
  20. 2 बड़े चम्मचनारियल
  21. सब्जी के लिए :
  22. 250 ग्रामबैंगन
  23. 250 ग्रामआलू
  24. 2बड़े टमाटर की प्यूरी
  25. 1/2 कपतेल

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    बैंगन को धो कर पोंछ ले. डंडी के सामने की तरफ से + काट ले. आलू को छीलकर काट ले. टमाटर की प्यूरी बना ले. बाकी सब चीजें निकाल के रखें.

  2. 2

    कड़ाई में तेल गरम करके उसमें बैंगन और आलू तल लें.

  3. 3

    अब दूसरी कड़ाई में 1 छोटा चम्मच तेल गरम करने रखें उसमे मूंगफली थोड़ी देर भून लें. अब सारे सूखे मसाले (1) डालके भुने और एक प्लेट में निकाल के ठंडा होने दे.

  4. 4

    अब वो ही कड़ाई में प्याज, हरी मिर्च और लहसुन डालकर प्याज़ नरम होने तक भूने. अब नारियल और इमली डालके मिला ले और गैस बंद कर ले. कड़ाई में ही ठंडा होने दे.

  5. 5

    मिक्सी के जार में सूखा मसाला डालकर पीस ले. अब उसमे सूखा मसाला (2) डालकर पीसे.

  6. 6

    अब सूखा मसाला तले हुए बैंगन आलू में डालके मिला ले.अब मिक्सी के जार में प्याज़ वाला पेस्ट पीस ले.

  7. 7

    एक नॉनस्टिक कड़ाई में बचा हुआ तेल डालें, उसमे प्याज़ वाली पेस्ट डालकर भुने. अब टमाटर की प्यूरी डालकर तेल उपर आने तक भुने.

  8. 8

    अब दो कप गरम पानी डाले. तले हुए बैंगन आलू डालकर मिला ले. अब ढक कर 5 मिनट सब्जी गलने तक पकाएं.

  9. 9

    अब मसाला बैंगन तैयार है रोटी के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

कमैंट्स (9)

Similar Recipes