साबुदाना बड़ा

Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt

#JB #Week2
मैंने फलाहार में खाए जाने वाले एकदम टेस्टी चटपटे और बिना तले ही साबूदाना बड़ा बनाए हैं 😋

साबुदाना बड़ा

3 कमैंट्स

#JB #Week2
मैंने फलाहार में खाए जाने वाले एकदम टेस्टी चटपटे और बिना तले ही साबूदाना बड़ा बनाए हैं 😋

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1बाउल भिगोए हुए साबूदाना
  2. 2उबले हुए आलू कद्दूकस किए हुए
  3. 3 चम्मचभुनी हुई मूंगफली का पाउडर
  4. 1 चम्मचबने हुए जीरे का पाउडर
  5. 1 चम्मचबारीक कटी हुई हरी मिर्ची
  6. 1 टुकड़ाअदरक का कद्दूकस किया हुआ
  7. 1 चम्मचसेंधा नमक
  8. 1 चम्मचनींबू का रस
  9. आधी छोटी चम्मच शक्कर
  10. हरा धनिया
  11. 4करी पत्ते
  12. आवश्यकतानुसार घी
  13. 1 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    साबूदाना वडा बनाने के लिए हम 4 घंटे के लिए साबूदाना को भिगो कर उसे निकाल लिया है पानी में से बाउल में डालें अब आलू को कद्दूकस करके उसने डालेंगे

  2. 2

    भुनी हुई मूंगफली का पाउडर डाल देंगे हरी मिर्ची बारीक कटी हुई डालेंगे अदरक कद्दूकस किया हुआ डाल देंगे करी पत्ते को हाथों से तोड़कर उसमें डाल देंगे सेंधा नमक डालेंगे काली मिर्च पाउडर बनेंगे नींबू का रस डालेंगे

  3. 3

    अब इसमें हरा धनिया डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर थी वाला हाथ करके उसके बोल बना लेंगे

  4. 4

    अप्पम पन को डालकर ग्रीस कर लेंगे गर्म कर लेंगे अब जो हमने साबूदाना के बोल बनाए हैं अब उसमें डाल देंगे सारे बोल रख लेंगे ऊपर से थोड़ा घी डालेंगे और ढक कर उसे पकड़ आएंगे

  5. 5

    अभी एक तरफ से एकदम क्रिस्ती हो जाने के बाद उसे फिर से पलटा कर इसी तरह से हम पकाएंगे यह बाहर से क्रिस्पी बनेंगे और अंदर से एकदम सॉफ्ट बनेंगे

  6. 6

    तो तैयार है फलाहार में खाए जाने वाले एकदम टेस्टी और हेल्दी हुई है बिना तले हुए साबूदाना के बड़े जिसे चाय या चटनी किसी के भी साथ इंजॉय कर सकते हैं

  7. 7
  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neeta Bhatt
Neeta Bhatt @Neetabhatt
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesSabudana Vada