प्रिमिकस वेज पकोडा

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2प्याज
  2. 1आलू
  3. 5हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचसाबुत धनिया
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. 1 चम्मचसौंफ
  7. 5लहसुन कि कलियाँ
  8. 4ब्रेड के सलाइस
  9. 1अदरक का तुकडा
  10. 2 चम्मचबेसन
  11. 2 चम्मचचावल का आटा
  12. 2कान फ्लावर
  13. 2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 1/2 चम्मचबेकिंग सोडा
  17. हरी धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज को काट कर रकदे
    आलू को छील कर कद्दू कस कर ले और अच्छी तरह धोले

  2. 2

    धनिया, जीरा और सौंफ को डरइ रोसट करले और दरदरा पिस ले

  3. 3

    लहसुन और अदरक को दरदरा पिस ले

  4. 4

    ब्रेड को हलका गिला करले और बौल मे डाले,कटि हुइ प्याज,आलू, हरी मिर्च,दरदरा मिक्स मासाला, अदरक लसृन पेस्ट, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, बेसन,चावल का आटा, कान फ्लावर, नमक, हरी धनिया और बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले

  5. 5

    पैन मे तेल डालकर गरम होने के बाद डीप फरइ कर ले

  6. 6

    गरम प्रिमिकस वेज पकोडे हरी चटनी या इमली कि चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes