जौ के आटे की पराठी

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#GoldenApron 23
#W16
हमारे खाने में जो भी चीज़ हम कहते हैं उनमें फाइबर व प्रोटीन भरपूर मात्रा में होना चाहिए मोटा अनाज खाने से हमारे शरीर में फाइबर नेचुरल तरीके से पहुंचता है जो कि हमारे हार्ट ब्लड प्रेशर व शुगर सभी को कंट्रोल करता है जौ का आटा ऐसे ही श्रेणी में आता है यह वजन कम करने में भी सहायक होता है यह हड्डी को भी मजबूती देता है आईए देखें इसकी रोटी किस प्रकार बनती है

जौ के आटे की पराठी

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#GoldenApron 23
#W16
हमारे खाने में जो भी चीज़ हम कहते हैं उनमें फाइबर व प्रोटीन भरपूर मात्रा में होना चाहिए मोटा अनाज खाने से हमारे शरीर में फाइबर नेचुरल तरीके से पहुंचता है जो कि हमारे हार्ट ब्लड प्रेशर व शुगर सभी को कंट्रोल करता है जौ का आटा ऐसे ही श्रेणी में आता है यह वजन कम करने में भी सहायक होता है यह हड्डी को भी मजबूती देता है आईए देखें इसकी रोटी किस प्रकार बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीआटा
  2. स्वाद अनुसारनमक
  3. 1 चम्मचतेल
  4. 1/4 चम्मचलाल मिर्च
  5. 2 चुटकीहींग
  6. इच्छा हो तो अजवाइन
  7. आवश्यकता अनुसार पानी
  8. सेकने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    जौ के पराठे बनाने के लिए सभी सामग्री एकत्रित कर ले बाउल में आटा निकाल ले नमक व अगर इच्छा हो तो लाल मिर्च व हींग मिलाए अब पानी की सहायता से थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर इसको मले यह न ज्यादा टाइट मले न हीं ज्यादा ढीला

  2. 2

    इसे 10 मिनट के लिए ढक कर रख दे 10 मिनट बाद अब इसकी एक लोई तोड़े थोड़ा सा सूखा आटा डालें और हाथ की सहायता से दबा दबा कर इसको बेल ले बेलते समय ध्यान दें रोटी एक समान बिली हो कहीं मोटी वा पतली ना हो अब तवा गरम करें इसमें सीकने के लिए डालें एक तरफ सिक जाने पर इसको पलट दे

  3. 3

    अब उस पर घी लगाए फिर दूसरी तरफ पलट कर सेके उधर भी घी लगाकर लाल लाल शेक ले अब इसे प्लेट में निकाल कर आप सब्जी अचार व मट्ठा के संग खाने में सर्व करें। इसकी आप रोटी पूरी कुछ भी बनाकर इसको खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स

Similar Recipes