लौकी का छिलका और चने की सब्जी

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#GoldenApron23 #W17
#लौकी छिलका
लौकी छीलने के बाद इसका छिलका आप फेंके नहीं इसके छिलके की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है । मेरे घर पर लौकी से ज्यादा इसके छिलके की सब्जी बहुत पसंद की जाती है , यह झटपट बन जाती है और खाने मेभी बहुत स्वादिष्ट होती है , इसे बनाना बहुत आसान है तथा इसमें मसाला भी बहुत कम पड़ता है ।

लौकी का छिलका और चने की सब्जी

#GoldenApron23 #W17
#लौकी छिलका
लौकी छीलने के बाद इसका छिलका आप फेंके नहीं इसके छिलके की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट बनती है । मेरे घर पर लौकी से ज्यादा इसके छिलके की सब्जी बहुत पसंद की जाती है , यह झटपट बन जाती है और खाने मेभी बहुत स्वादिष्ट होती है , इसे बनाना बहुत आसान है तथा इसमें मसाला भी बहुत कम पड़ता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट्स
2 लोगों के लिए
  1. 2 कपलौकी के छिलके कटे हुए और उबले हुए
  2. 1 कपकाला चना (भिगो कर उबाला हुआ)
  3. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  4. 7-8लहसुन की kaliyanbareek कटी हुई
  5. हरी मिर्च 1 बारीक कटी हुई
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. स्वादानुसारनमक
  8. 1 टेबल स्पूनसरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

20 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले काले चने को रात में कई पानी से धोकर थोड़े पानी में भिगो दें, सुबह उसका पानी बदल कर कुकर में थोड़ा पानी डालकर 2 - 3 सीटी आनेतक उबाल लें ।लौकी को छीलकर उसके छिलके को बारीक काट ले और उबाल लें ।

  2. 2
  3. 3

    अब एक नॉन स्टिक पैन में एक टेबल स्पून सरसों का तेल डालकर गरम करें जब तेल खूब गरम हो जाए तो इसमें जीरा चटकाएं और कटा हुआ लहसुन डालें जब लहसुन हल्का गुलाबीरंग का हो जाए तो इसमें प्याज़ डालें

  4. 4

    जब प्याज़ भी हल्का गुलाबी रंग का हो जाए तो इसमें उबला हुआ लौकी का छिलका डाले थोड़ा भूने फिर उबाला हुआ काला चना डालें,स्वादानुसार नमक डालें और धीमी धीमी आंच पर खूब भूने ।

  5. 5

    जब यह खूब भुन जाए तो इसे एक सर्विंग बाउल में निकाल कर रोटी या पराठे व चावल दाल के साथ लंच या डिनर में सर्व करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes