कॉन फ्लावर हलवा

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

३५ मिनट
४ लोग
  1. 1/2 कपकॉन फ्लावर
  2. 2 कपपानी
  3. 1 कपचीनी
  4. 2बड़ी चाय चम्मच काजू
  5. 4बड़ी चाय चम्मच घी
  6. कुछबूँदें रंग के

कुकिंग निर्देश

३५ मिनट
  1. 1

    काजू को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें ।कॉन फ्लावर और चीनी नाप कर रख लें । कॉन फ्लावर को १ गिलास पानी में घोल लें ।

  2. 2

    १ कप चीनी और १ कप पानी बरतन में डालें और चीनी को पूरी तरह से घुल जाने दें । फिर कॉन फ्लावर को घोल डालकर मिलाते रहें। अब रंग की बूँदें मिलाकर १५-२० मिनट तक पकायें । एक ट्रे में घी लगायें । २० मिनट के बाद घी १-१ चम्मच कर मिलाएँ और चलाते रहें ।

  3. 3

    अब काजू मिलाएँ और जब तक किनारे छोड़ने लगे, तब तक चलाते रहें ।

  4. 4

    ट्रे में डालकर बिलकुल ठंढा होने के बाद चौकोर टुकड़ों में काट लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes