शेयर कीजिए

सामग्री

१५ मिनिट
  1. 500 ग्रामतोरई
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 3 चमचतेल
  5. 1 चमचजीरा
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 चमचलाल मिर्च
  8. 1/2 चमचहल्दी पाउडर
  9. 1 चमचधनिया जीरा पाउडर
  10. 2 चमचबेसन

कुकिंग निर्देश

१५ मिनिट
  1. 1

    तोरई सब्ज़ी को लेकर पानी से निकालकर उसका छिलका उतार कर छोटा काट ले।(काट के पानी नही डालना है)

  2. 2

    प्याज को काट ले और टमाटर को मिक्षर जार में डाले और पेस्ट बना लें।

  3. 3

    अब एक कड़ाई मे तेल गरम होने पर जीरा डाल कर फिर उसमे कटी हुई प्याज़ डाले।फिर उसमें कटी हुई तोरई डाले।

  4. 4

    अब स्वाद अनुसार नमक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया जीरा पाउडर डालकर थोड़ा हिलाकर फिर पकाए।(पानी नही डालना है)अब सब्जी में टमाटर की पीसी हुई पेस्ट डाले।

  5. 5

    अब एक कटोरी में बेसन में पानी डालकर घोल बनाकर तोरई सब्ज़ी में डाले और फिर ढक्कन लगाकर पकने दें।

  6. 6

    अब दो मिनिट पकाने के बाद तोरई सब्ज़ी रेडी हे।

  7. 7

    तोरई सब्ज़ी को पराठे के साथ सर्व करें

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes