पोटैटो चीज़ बॉल

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

४० मिनट
२ लोग
  1. 2-3बड़ी चाय चम्मच मक्खन
  2. 2बड़ी चाय चम्मच मैदा
  3. 1 कपदूध
  4. 1बड़ा उबला आलू
  5. 2बड़ी चाय चम्मच ब्रेड का चूरा
  6. 1बड़ी चाय चम्मच काली मिर्च पाउडर
  7. 1-4छोटी चाय चम्मच नमक
  8. 2बड़ी चाय चम्मच मैदा,1 बड़ी चाय चम्मच कॉन फ्लावर
  9. 1क्यूब चीज़
  10. 2बड़ी चाय चम्मच घी

कुकिंग निर्देश

४० मिनट
  1. 1

    मक्खन गरम करें और मैदा डालकर भुनें ।

  2. 2

    धीमी आँच में १ मिनट तक पकायें, अब दूध मिलाकर

  3. 3

    बराबर चलाते हुए पकायें, जब एक सार हो जाए तब ऑच बंद कर दें । आलू को उबाल कर रखें । छिलके हटाकर मैश कर लें ।

  4. 4

    पके मैदा और आलू को एक बरतन में डालकर अच्छी तरह से मिलाएँ । ब्रेड का चूरा मिलाएँ ।

  5. 5

    नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाएँ और बड़े ऑवलाजितना बड़ा गोला बना लें ।। चीज़ को कद्दूकस कर रख लें ।

  6. 6

    मैदा और कॉन फ्लावर को एक गाढ़ा घोल तैयार करें ।ब्रेड का चूरा एक प्लेट में रखें ।एक गोला निकाल कर कटोरी का आकार दें और चीज़ भरकर

  7. 7

    गोले को बंद कर दें ।मैदे के घोल में डुबो कर ब्रेड का चूरा में लपेट लें ।

  8. 8

    चम्मच से चूरा को चारों तरफ़ डालें । सभी गोले तैयार कर लें ।

  9. 9

    अपरे पैन गरम कर,घी डालें और चीज़ बॉल को घी मे रखें ।धीमी आँच में पकायें ।

  10. 10

    ३-४ मिनट बाद पलट कर ३-४ मिनट और पकाये ।

  11. 11

    इमली की चटनी के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes