मेथी मटर पराठा

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#CMB
सर्दियाँ आ गयी हैँ |मटर, मेथी, पालक की बाजार में बहार आई हुई है|मैंने मेथी मटर का स्टफड पराठा बनाया है जो खाने में बहुत टेस्टी बना है|

मेथी मटर पराठा

#CMB
सर्दियाँ आ गयी हैँ |मटर, मेथी, पालक की बाजार में बहार आई हुई है|मैंने मेथी मटर का स्टफड पराठा बनाया है जो खाने में बहुत टेस्टी बना है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
4 सर्विंग
  1. 2 कपधुली हुई मेथी
  2. 1 कपमटर
  3. 1 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1 टीस्पूनसौंफ
  5. 1 टीस्पूनजीरा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 टीस्पूनचाट मसाला
  8. 1/2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  9. 1 टेबल स्पूनमहीन कटा हरा धनिया
  10. 3 कपगेहूँ का आटा
  11. 1 टीस्पूनअजवाइन

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    आटे में 1/2टीस्पून नमक, अजवाइन और 1टीस्पून ऑयल डालकर पानी की सहायता से सॉफ्ट आटा गूँथ लें|10मिनट ढक कर रखें|

  2. 2

    मेथी और मटर को धोकर छलनी में रखें जिससे उनका पानी निकल जाये| कढ़ाई में 1टीस्पून ऑयल डालें|ऑयल के गर्म होने पर जीरा डालें|धुली हुई मेथी और मटर कढ़ाई में डालें|2-3मिनट हल्की गैस पर फ्राई करें|सारे मसाले और स्वदानुसार नमक डालें|1मिनट चलाते हुए पकाये|स्टफ़िंग को ठंडा होने दें|अब इस स्टफ़िंग को मिक्सी में दरदरा पीस लें|जार से स्टफ़िंग निकालें और इसमें हरा धनिया मिला लें|

  3. 3

    आटे से थोड़ी मोटी लोई लें|लोई बेल कर स्टफ़िंग का गोला रोटी पर रखें |रोटी को मोड़ कर बंद करें और पराठा बेल लें|गर्म तवे पर डालें|

  4. 4

    घी या तेल की सहायता से पराठा दोनों तरफ से शेक लें|स्वादिष्ट मेथी -मटर पराठा तैयार है|अदरक वाली चाय के साथ इस परांठे का आनंद लें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes