गुड़-राजगिरा चिक्की  #GoldenApron23 #W24

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामसाबुत राजगिरा
  2. 1/2 कपगुड़
  3. 1छोटा चम्मचघी
  4. 1/2छोटा चम्मचइलाइची पाउडर
  5. 1बड़ा चम्मच पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कड़ाही में राजगीरे को मध्यम आंच पर 4-5 मिनट के लिए भूनें और एक बर्तन में निकाल लें।

  2. 2

    कड़ाही में गुड़ और पानी डालकर गाढ़ी चाशनी बना लें, इसी में घी मिला ले।

  3. 3

    चाशनी को इतना पकाये कि पानी में डालने पर वो बिखरे नही बल्कि जैम जाएं

  4. 4

    इसी में भूनें राजगीरे औरइलायची पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स करें,एक ग्रीस की हुई मोल्डेड ट्रे में मिश्रण को डालकर ऊपर से दबा दे।

  5. 5

    ठंडे होते ही बाहर निकाल लें और सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes