पेन्ने अर्राब्बीआटा (Penne Arrabbiata recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#GoldenApron23 #W24
पेन्ने

शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. 100 ग्रामपेन्ने पास्ता
  2. 1शिमला मिर्च कटी हुई
  3. 1प्याज कटा हुआ
  4. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  5. 10कली लहसुन
  6. 8-10बेसिल पत्ते
  7. 6टमाटर
  8. 1 छोटा चम्मच+ 2 बड़े चम्मच तेल
  9. 1 बड़ा चम्मचबटर
  10. 1 छोटा चम्मचचिली फ्लेक्स
  11. 1 छोटा चम्मचओरिगैनो
  12. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1चीज़ क्यूब

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    पास्ता उबाल ले. प्याज और शिमला मिर्च काट ले. लहसुन काट ले.

  2. 2

    सॉस बनाने के लिए टमाटर के उपर + का कट कर ले. पानी उबलने रखे. उबलते हुए पानी में टमाटर डालके 1 मिनट में गैस बंद कर ले. अब टमाटर पानी में से निकाल ले और उपर ठंडा पानी डाले. अब टमाटर के छिलके निकाल ले.

  3. 3

    अब टमाटर के बीज और जूस निकाल ले.2 टमाटर मिक्सी के जार में पीस लें और 4 टमाटर बारीक काट ले. मिक्सी में पीसे हुए टमाटर एक कटोरी में निकाल ले और उसमे बीज वाला जूस छन्नी में छानकर डाले.

  4. 4
  5. 5

    लहसुन को कटोरी से दबाके बारीक काट ले उसमे बेसिल के पत्ते तोड़कर डालें. 1 छोटा चम्मच तेल डालके मिला ले.

  6. 6

    पैन में 1 छोटा चम्मच तेल डालकर गरम करने रखें. उसमे कटी हुई शिमला मिर्च और कटे हुए प्याज़ डालकर तेज आंच पर 1 मिनट सोते करके निकाल ले.

  7. 7

    अब पैन साफ करके उसमे 1 बड़ा चम्मच तेल डालें. तेल गरम हो जाए तब लहसुन और बेसिल 1 चम्मच डालके थोड़ा भुने. अब कटे हुए टमाटर डालकर उसमे 1/2 चम्मच नमक और 1/2 चम्मच चीनी डालके धीमी आंच पर 5 मिनट भुने. अब टमाटर की प्युरी डालकर 5 मिनिट ढककर पकाएं.

  8. 8

    अब गैस बंद करके टमाटर का मसाला एक कटोरी में निकाल ले. अब पैन में 1 बड़ा चम्मच तेल और 1 बड़ा चम्मच बटर डालें. गरम हो जाए तब प्याज़ डालकर थोड़ी देर भुने. अब बचा हुआ लहसुन और बेसिल डालकर थोड़ा भुने.

  9. 9

    अब टमाटर का तैयार किया हुआ मसाला डालें. चिली फ्लेक्स, ओरिगैनो, काली मिर्च पाउडर और थोड़ा नमक डालकर मिला ले.अब उबला हुआ पास्ता डालकर मिलाएं. अब पास्ता का बचा हुआ पानी 1/4 कप जीतना डालकर मिला ले. सोते किया हुआ प्याज़ और शिमला मिर्च डालें. 2 मिनिट बाद पानी सुख जाए तब गैस बंद कर ले

  10. 10
  11. 11

    गरम गरम पास्ता चीज़ डालके सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Top Search in

Similar Recipes