रास्पबेरी क्रीम चीज़ डेजर्ट (Raspberry cream cheese dessert recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#GoldenApron23
#Week18
#playoff
#Raspberry
सुंदर लेयर्स में बनी यह डिश बहुत ही स्वादिष्ट बनती है. आप इसमें थोड़ा सा चेंज करके भी बना सकते हैं. घर में मेहमान के आने से पहले भी आप यह डिश बना कर रख सकते हैं .

रास्पबेरी क्रीम चीज़ डेजर्ट (Raspberry cream cheese dessert recipe in hindi)

#GoldenApron23
#Week18
#playoff
#Raspberry
सुंदर लेयर्स में बनी यह डिश बहुत ही स्वादिष्ट बनती है. आप इसमें थोड़ा सा चेंज करके भी बना सकते हैं. घर में मेहमान के आने से पहले भी आप यह डिश बना कर रख सकते हैं .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4 बड़े चम्मचरास्पबेरी (क्रश या सिरप)
  2. 1पैकेट आटा से बने क्रम्स बिस्कुट या दूसरा कोई बिस्कुट
  3. 5छोटे चम्मच कंडेंस्ड मिल्क या जरूरत के अनुसार
  4. 2 चम्मचपिघला हुआ बटर
  5. 1 बड़ा चम्मचचीनी पाउडर
  6. 1पैकेट क्रीम चीज़
  7. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  8. जरूरत के अनुसार चेरी, सजाने के लिए
  9. जरूरत अनुसार ब्लूबेरी, सजाने के लिए
  10. 1 चम्मचनींबू का रस
  11. जरूर अनुसार चॉकलेट केक का चूरा (स्प्रिंकल के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सारी सामग्री को निकाल लीजिए.

  2. 2

    आटे से बने बिस्कुट को तोड़कर मिक्सर ग्राइंडर में महीन कर लीजिए.

  3. 3

    मिक्सर में पिसे हुए मिश्रण को एक थाली में ट्रांसफर कर लीजिए. तड़का पैन में बटर को गर्म कर लीजिए.

  4. 4

    अब पिसे हुए बिस्कुट में बटर और स्वाद के अनुसार चीनी पाउडर मिलाएं.

  5. 5

    क्रीम चीज़ को एक बॉल में निकाल लें, इसमें कंडेंस्ड मिल्क, नींबू का रस और वनीला एसेंस मिलाएं और फिर इसे फेंट लें

  6. 6

    अब क्रीम चीज़ को हल्का होने तक फेंटें.

  7. 7

    अब गिलास या कटोरियों में असेंबलिंग करें.
    सबसे पहले गिलास में बिस्कुट के टुकड़ों की एक परत बिछाएं

  8. 8

    अब गिलास में क्रीम की परत बिछाए फिर उसे पर रास्पबेरी क्रश डालें और बीच में चेरी रखें.

  9. 9

    अब डिजर्ट को ब्लूबेरी चेरी और टूटी फ्रूटी से सजाए.

  10. 10
  11. 11

    इसपर चाहे तो ऊपर से चॉकलेट केक का चूरा स्प्रिंकल करें. अब हमारा आकर्षक और स्वादिष्ट रास्पबेरी क्रीम चीज़ डेजर्ट बनकर तैयार हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (65)

Similar Recipes