एयर फ्राइड मैगी ओट्स स्प्रिंग रोल्स

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#AO
#Airfrier / Oven Recipe Challange
आज मै स्वादिष्ट और पौष्टिक एयर फ्रायर में बनाए हुए मैगी ओट्स स्प्रिंग रोल्स की रेसिपी शेयर कर रही हूं, यह बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आता है ,इसमें मैने प्रोटीन से भरपूर ओट्स और अंडे का प्रयोग किया है,साथ ही मैगी के साथ वेजिटेबल की फिलिंग की है ।

एयर फ्राइड मैगी ओट्स स्प्रिंग रोल्स

#AO
#Airfrier / Oven Recipe Challange
आज मै स्वादिष्ट और पौष्टिक एयर फ्रायर में बनाए हुए मैगी ओट्स स्प्रिंग रोल्स की रेसिपी शेयर कर रही हूं, यह बच्चों और बड़ों सभी को खूब पसंद आता है ,इसमें मैने प्रोटीन से भरपूर ओट्स और अंडे का प्रयोग किया है,साथ ही मैगी के साथ वेजिटेबल की फिलिंग की है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

60 मिनट्स
2 या तीन सर्विंग
  1. स्प्रिंग रोल की शीट के लिए सामग्री
  2. 1पैकेट मैगी मसाला ए मैजिक
  3. 1/2 कपओट्स का आटा
  4. 1 टेबल स्पूनमैदा
  5. 1 टेबल स्पूनआरारोट पाउडर
  6. 1अंडा
  7. 1/2 कपदूध
  8. 1 टी स्पूनमक्खन
  9. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  10. स्वादानुसारनमक
  11. स्टफिंग की सामग्री
  12. 1पैकेट मैगी
  13. 1/2 कपगाजर कद्दूकस की हुई
  14. 1/2 कपशिमला मिर्च कद्दूकस की हुई
  15. 1/2 कपउबले हुए कॉर्न
  16. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  17. 4-5लहसुन की कलियां बारीक कटी हुई
  18. 1 टी स्पूनअदरक कद्दूकस कियाहुआ
  19. 2 टेबल स्पूनमक्खन

कुकिंग निर्देश

60 मिनट्स
  1. 1

    सबसे पहले एयर फ्राइड मैगी स्प्रिंग रोल्स बनाने की सभी सामग्री इकट्ठी कर लें, अब स्प्रिंग रोल शीट बनाने के लिए एक बाउल में ओट्स, मैदा,आरारोट,अंडा,नमक और मैगी मसाला ए मैजिक,पिघला हुआ मक्खन एक टी स्पून मिलाकर इसमें दूध डालकर पतला घोल बना लें ।

  2. 2

    अब गैस की आंच पर एक नॉन स्टिक पैन चढ़ाएं, जब पैन गरम हो जाए तो इसमें एक चमचा भरकर घोल पैन में डालें और पैन को हिलाते हुए घोल को पैन में फैलाएं,यह शीट बहुत जल्दी बन जाती है, इसे एक प्लेट में निकाल लें,इसी प्रकार सारी शीट तैयार कर लें ।

  3. 3
  4. 4

    अब स्प्रिंग रोल्स की फिलिंग बनाने के लिए गैस पर एक नॉनस्टिक पैन चढ़ाएं इसमें एक टी स्पून ऑयल गरम करें फिर इसमें बारीक कटा हुआ लहसुन प्याज़ डालें और जब यह लाल हो जाए तो इसमें गाजर, शिमला मिर्च, कॉर्न डालें, थोड़ा चला कर डेढ़ कप पानी डालें,जब पानी खौलने लगे तो इसमें मैगी नूडल्स डालें तथा मैगी मसाला डालें, मैगी टोमाटोकैचअप डालें और मैगी के पानी सूखने तक पकाएं, फिर इसे एक प्लेट में निकाल लें ।

  5. 5
  6. 6
  7. 7

    अब स्प्रिंग रोल बनाने के लिए तैयार शीट को चॉपिंग बोर्ड पर रखें, बीच में थोड़ा तैयार मैगी को रखें फिर दोनो किनारे मोड़ कर रोल बना लें (नीचे चित्र के अनुसार) इसी प्रकार सारे स्प्रिंग रोल बना लें ।

  8. 8

    अब इन रोल्स पर ब्रश से मक्खन लगाएं

  9. 9

    और फिर एयर फ्रायर में इन रोल्स को रख कर 200 डिग्री पर 10 मिनट्स के लिए एयर फ्रायर सेट कर दें ।

  10. 10

    पांच मिनट्स बाद एयर फ्रायर खोल कर सारे स्प्रिंग रोल्स को पलट दें, 5 मिनट बाद यह दोनो तरफ से सुनहरे सिंक जायेंगे ।

  11. 11

    स्वादिष्ट और पौष्टिक एयर फ्राइड मैगी ओट्स स्प्रिंग रोल मैगी कैचअप के साथ सर्व करें ।

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes