आंवला का आचार

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
शेयर कीजिए

सामग्री

25,30 मिनट
6,7 सर्विंग
  1. 1/2 किलोआंवला
  2. 2 कपपानी
  3. 100-150 ग्रामसरसों तेल
  4. 100 ग्रामहरी मिर्च
  5. 50 ग्रामपीली सरसों
  6. 1 चम्मचमेथी सीड
  7. 2 चम्मचसौंफ
  8. 1 चम्मचअजवाइन
  9. 1/2 चम्मचकलौंजी
  10. 1 चम्मचहल्दी
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1.5 चम्मचदेगी मिर्च

कुकिंग निर्देश

25,30 मिनट
  1. 1

    आंवले को धोकर एक छलनी में रख कर एक बर्तन में पानी डालकर उसके उपर रख कर स्टीम दें।चाकू से देखे सॉफ्ट हो गया हो तो उतार लें।ठंडा होने पर सीड्स को अलग कर लें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल तेज़ गरम कर के थोड़ा ठंडा होने दें पीली सरसों मेथी दाना और सौंफ को दरदरा ग्राइंड कर लें।मिर्च को धोकर पोंछ कर लंबी काट लें।

  3. 3

    थोड़े गरम तेल में पीली सरसों सौंफ और मेथी (पिसी) को थोड़ा भूनें। कलौंजी और अजवाइन को डालकर भूनें बाकी मसालें और नमक डालें।

  4. 4

    हरी मिर्च को 1 मिनट भूनकर आंवले की पीस डालें। अच्छे से मसाले में कोट करें। ये आचार 15,20 दिन तक खराब नही होगा। ज्यादा दिन रखने के लिए तेल की मात्रा बढ़ा सकते है।

  5. 5

    टेस्टी आंवला आचार तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes