पंजाबी मोठ की दाल (Panjabi moth ki dal)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ga24
इसे आमतौर पर मटकी या ओस बीन कहा जाता है। अंकुरित और प्रोटीन युक्तप्रोटीन के अलावा मोठ दाल में फाइबर की भी अच्छी-खासी मात्रा शामिल होती है । मोठ दाल बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है।

पंजाबी मोठ की दाल (Panjabi moth ki dal)

#ga24
इसे आमतौर पर मटकी या ओस बीन कहा जाता है। अंकुरित और प्रोटीन युक्तप्रोटीन के अलावा मोठ दाल में फाइबर की भी अच्छी-खासी मात्रा शामिल होती है । मोठ दाल बैड कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है और ब्लड प्रेशर को भी कंट्रोल में रखता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 3/4 कपमटकी दाल/मोठ दाल
  2. 4-5लहसुन की कली की पेस्ट
  3. 2प्याज कटा हुआ
  4. 2टमाटर की प्युरी
  5. 2हरी मिर्च
  6. 4-5कड़ी पत्ते
  7. 2 टेबल स्पूनघी
  8. 1 टी स्पूनजीरा
  9. 1 टी स्पूनराई
  10. चुटकीहींग
  11. 1/2 टी स्पून गरम मसाला पाउडर
  12. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  14. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 2तज पत्ता
  17. हरा धनिया कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मोठ दल को पानी से धो ले।अब उसमे पानी डालकर 3 से 4 घंटे भिगो दें।अब उसमे 1/4टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, नमक मिलाकर कुकर में डाले । गैस पर रखे।4 सीटी बजा ले।अब गैस बंद कर ले।ठंडा होने दें।

  2. 2

    अब कढ़ाई में घी डाले।अब गैस पर गर्म करने रखे।अब घी गर्म होने, पर,राई,जीरा,तज पत्ता डाले।अब लासुन की पेस्ट,प्याज डालकर सोते करे।अब टमाटर की पेस्ट डाले,अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक मिलाकर अच्छी तरह से पकने दें।

  3. 3

    अब मोठ की दाल डालकर मिलाएं।अब अब 5 से 10 मिनट तक पकाएं।अब डाल अच्छी तरह से मिल जाने पर हरी मिर्च,कड़ी पत्ते,अब गर्म मसाला डाले।अब मिक्स करें।अब थोड़ी देर तक पकाएं।अब गैस बंद कर दें।अब हरा धनिया कटा हुआ डाले।

  4. 4

    पंजाबी मोठ दाल बनकर तैयार है।आप रोटी दाल, राइस के सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes