गहत की दाल (Gahat ki dal)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#ga24
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गहत की दाल का सेवन कर सकते है. इस दाल की तासीर गर्म होती है, इसलिए सर्दियों में इसका सेवन खांसी-जुकाम और बुखार को दूर करने के लिए किया जाता है.वजन घटाने में तेजी लाता है: यह कम कैलोरी वाला भोजन है जिसमें विटामिन और खनिजों के साथ आहार फाइबर भी होते हैं। आज दाल बनती है.ये कैरेट की दाल, गहत की दाल, कुल्थे की दाल के नाम से जानी जाती है.इससे राजस्थान में दाल ढोकली भी बनती है.

गहत की दाल (Gahat ki dal)

#ga24
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए गहत की दाल का सेवन कर सकते है. इस दाल की तासीर गर्म होती है, इसलिए सर्दियों में इसका सेवन खांसी-जुकाम और बुखार को दूर करने के लिए किया जाता है.वजन घटाने में तेजी लाता है: यह कम कैलोरी वाला भोजन है जिसमें विटामिन और खनिजों के साथ आहार फाइबर भी होते हैं। आज दाल बनती है.ये कैरेट की दाल, गहत की दाल, कुल्थे की दाल के नाम से जानी जाती है.इससे राजस्थान में दाल ढोकली भी बनती है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 से 3 सर्विंग
  1. 50 ग्रामगहत की
  2. 1प्याज़ कटा हुआ
  3. 1टमाटर कटा हुआ
  4. 4-5गार्लिक की पेस्ट
  5. 2हरी मिर्च कटी हुई
  6. 4-5कड़ी पत्ते
  7. 2 टी स्पूनलाल मिर्च डालकर
  8. 1/ 2 टी स्पून हल्दी पाउडर
  9. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  10. 1 टी स्पूनराई
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 2 टेबल स्पूनघी
  13. नमक स्वादानुसार
  14. चुटकीहींग
  15. हरा धनिया कटा हुआ आवश्यकता अनुसार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    गहत की दाल को पानी से धो ले।अब पानी डालकर 3 से 4 घंटे तक भिगो दें।

  2. 2

    अब कुकर में घी डाले।अब गैस पर गर्म करने रखे।अब राई,जीरा,हींग का तड़का लगाए।अब बाउल में निकाल ले।अब उसमे ही लहसुन की पेस्ट डाले।अब प्याज़ डाले।अब भूने।अब टमाटर को डाले ।अब अब मिलाए।अब लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, नमक मिलाकर मिलाए ।

  3. 3

    अब गहत की दाल को डाले।अब मिक्स करें।अब आवश्यक अनुसार पानी डाले। ढक्कन बंद करके 3से 4 सीटी बजा ले।फिर गैस बंद कर ले।अब कुकर ठंडा होने पर खोले।अब हरी मिर्च,कड़ी पत्ते डाले।अब दाल को 10 से 15 मिनट तक पकाएं।

  4. 4

    दाल मिक्स हो जाने पर गैस बंद कर ले।अब हरा धनिया कटा हुआ डाले। गहत की दाल बनकर तैयार है। आनंद लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes