शेयर कीजिए

सामग्री

15 mins
2 सर्विंग
  1. 50 ग्राममखाना
  2. 2 चम्मचदेशी घी
  3. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1/2चाट मसाला
  6. 1/2अमचूर पाउडर
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1प्याज
  9. 1टमाटर
  10. 1 चम्मचनींबू रस
  11. 2 चम्मचकटा हरा धनिया
  12. 1/2 चम्मचनमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

15 mins
  1. 1

    सबसे पहले मखाने को कड़ाई में डाल कर भून कर क्रास्पी कर ले।

  2. 2

    अब कड़ाई में घी डाल कर गर्म करें फिर उसमे हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर, चाट मसाला और नमक डाल दें फिर मखाने डाल कर अच्छे से मसालों को मिला ले और एक बड़े बर्तन में मखानों को निकाल ले और ठंडे होने दे

  3. 3

    जब तक हम प्याज, टमाटर हरी,मिर्च और हरे धनिए को बारीक काट लेते है । अब कटी प्याज, टमाटर हरी मिर्च और धनिए को मखानों में डाल दें और हल्का सा नमक,चाट मसाला और नींबू डाल कर अच्छे से मिला ले ।

  4. 4

    तैयार है हमारी मखाना चाट ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya Varshney
Priya Varshney @safepriyavarshney
पर
Chandausi
I love this cooking 🍳 🤗
और पढ़ें

Similar Recipes