शेयर कीजिए

सामग्री

40 मिनट
5 लोग
  1. 500 ग्रामकटहल
  2. 5प्याज
  3. 10लहसुन की कलियां
  4. 4आलू
  5. 4लाल मिर्च खड़ा
  6. 2हरी इलायची
  7. 4लौंग
  8. 1बड़ी इलायची
  9. 1 टुकड़ादालचीनी
  10. 6दाने काली मिर्च
  11. 1 टी स्पूनजीरा
  12. 6हरी मिर्च
  13. 1 टुकड़ाअदरक
  14. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  15. 1/2 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  16. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  17. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला घर का बना
  18. 1 टी स्पूनकश्मीरी लाल मिर्च
  19. 2तेज पत्ता
  20. 1/2 कपसरसो ऑयल
  21. 2 टी स्पूननमक
  22. 1 टुकड़ाजावित्री

कुकिंग निर्देश

40 मिनट
  1. 1

    कटहल को छील लें और छोटे टुकड़े में काट लें, आलू को छील कर बड़े टुकड़े में काट लें प्याज़ को स्लाइस में। काट लें, लहसुन छील लें । अदरक, लहसुन,हरी मिर्च, थोड़े से प्याज़ का पेस्ट बनाए।

  2. 2

    गैस पर कुकर रखे ऑयल डाले गर्म हो जाय तब प्याज़ डाल दे साथ ही खड़े मसाले, तेज पत्ता, लाल मिर्च डाल दे।

  3. 3

    प्याज को गोल्डन करे, गोल्डन हो जाय तो मसाले का पेस्ट डाल दें और सारे पाउडर मसाले नमक डाल कर सभी को अच्छे से भुने।

  4. 4

    मसाले भून जाय और ऑयल अलग होने लगे तब कटहल डाल दे और स्लो फ्लेम पर इसे 5 से 7 मिनट अच्छे से भुने और आलू डाल दे गर्म मसाला डाल दें चलाए अब 2 कप पानी डालकर कुकर बन्द करे 2 व्हिसिल होने तक पकाएं और गैस बंद करे।

  5. 5

    स्टीम निकलने पर कुकर का ढक्कन हटाए चेक करे सब्जी बन कर तैयार है। सर्विंग बाउल में निकाले और सर्व करें।

  6. 6
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes