कटहल की सब्जी

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#ga24
यह सब्जी खाने में स्वादिष्ट लगती हैं |कटहलप्रोटीन, विटामिन A एंटीऑक्सीडेंटस का अच्छा स्रोत हैं यह दिल के लिए बहुत फायदेमंद हैं|

कटहल की सब्जी

#ga24
यह सब्जी खाने में स्वादिष्ट लगती हैं |कटहलप्रोटीन, विटामिन A एंटीऑक्सीडेंटस का अच्छा स्रोत हैं यह दिल के लिए बहुत फायदेमंद हैं|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4 सर्विंग
  1. 1/2किलो कटहल
  2. 2बड़ी प्याज़
  3. 2मध्यम आकार के टमाटर
  4. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  5. 3 टीस्पूनधनिया पाउडर
  6. 1 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  7. 1 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 टीस्पूनजीरा पाउडर
  9. 1चुटकीहींग
  10. 2लौंग
  11. 2काली मिर्च
  12. 1/2बड़ीइलायची
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    मैंने छिलका उतरा कटहल लिया था|धोकर छोटे और लम्बे टुकड़ों में काट लिया हैं |यदि हाथ में चिपक रहा हैं तो हाथ और चाकू में थोड़ा ऑयल लगाकर काटेंगे|2टेबल स्पून पानी कुकर में डालें साथ में कटा हुआ कटहल डाल दें|ढक्कन लगाकर 2सीटी आने दें|कुकर के ठंडा होने पर कुकर का ढक्कन खोलें और कटहल को एक छलनी में पलट लें|टमाटर, प्याज़को महीन काट लें लौंग, काली मिर्च, बड़ीइलायची को कूट कर पाउडर बना लें |

  2. 2

    कड़ाई में 1टेबल स्पून ऑयल डालकर उबले हुए कटहल को शैलो फ्राई कर लें|फ्राई करने से कटहल के टुकड़े आपस में नहीं चिपकेंगे|

  3. 3

    अब कड़ाई में डेढ़ टेबल स्पून सरसो का तेल डालें|तेल को गर्म होने दें जब धुआँ निकल जाये तो जीरा और हींग डालें|जीरा के तड़कने पर महीन कटे टमाटर, प्याज़ डालकर 2-3मिनट भूनें अब सारे मसाले, खड़े मसाले का पाउडर और नमक डालकर प्याज़ टमाटर का मसाला ऑयल छूटने तक फ्राई करें| कसूरी मेथी को हाथ से रगड़ कर भूनें मसाले में डालें अब कटहल के उबले और शैलो फ्राइड पीस मसाले में डालें|अच्छी तरह मसाले के साथ कटहल को मिला लें|ढक कर धीमी गैस पर 5-6मिनट और पकने दें|

  4. 4

    हरे धनिये से गर्नीश करके रोटी या परांठे से सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes