दूध और घी के मावा की बर्फी (Doodh Aur Ghee Ke Mawa ki Barfi ki recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#hf
मावा और घी दोनों में फैट होता है . यहां मैंने घी बनाने के बाद जो मावा बचा है उसे यूज किया है जिसमें घी की मात्रा भी होती है . यदि भैंस के दूध का मावा और मलाई से बना घी है तो उसका फैट गाय के दूध से ज्यादा होता है . मैंने इसमें कुछ सूखे मेवे भी डाला है . यह बहुत ही टेस्टी बर्फी है .

दूध और घी के मावा की बर्फी (Doodh Aur Ghee Ke Mawa ki Barfi ki recipe in hindi)

#hf
मावा और घी दोनों में फैट होता है . यहां मैंने घी बनाने के बाद जो मावा बचा है उसे यूज किया है जिसमें घी की मात्रा भी होती है . यदि भैंस के दूध का मावा और मलाई से बना घी है तो उसका फैट गाय के दूध से ज्यादा होता है . मैंने इसमें कुछ सूखे मेवे भी डाला है . यह बहुत ही टेस्टी बर्फी है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

16 पीस
  1. 200 ग्राम (3/4 कप)दूध का मावा
  2. 2 कपघी निकालने के बाद बचा हुॅआ मावा
  3. 1 कपदूध
  4. 1.5 कपशक्कर
  5. 1/2 कपसे थोड़ा कम डेसिकेटेड खोपरा
  6. 5-5काजू, बादाम, पिस्ता औरइलायची
  7. 4-5या आवश्यकतानुसार पिस्ता सजाने के लिए
  8. 1/4 टी स्पूनघी प्लेट चिकना करने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले घी के लेफ्टओवर मावा को मिक्सी जार में डाले. काजू, बादाम, पिस्ता औरइलायची का छिलका हटा कर जार में डाल दे. उसे एक मिनट के लिए पिस ले.

  2. 2

    अब सूखी कड़ाही में दूध डालकर गरम करें. जब उसमें उबाल आ जाए तो ऑच कम करके पिसा हुॅआ घी का मावा डाल दे. उसे अच्छी तरह से मिक्स करें. तुरंत ही शक्कर डाल दे.

  3. 3

    लगातार हिलाते हुॅए शक्कर मेल्ट करें. शक्कर मेल्ट होते ही यह पतला हो जाएगा. एक प्लेट में घी लगा कर उसे चिकना कर लें. मिडियम और धीमी आंच पर लगातार अच्छे से मिक्स करते हुॅए उसे सुखाएं. ध्यान रखें कि जले नही. जब थोड़ा सूख जाए तो मावा को हाथ से मैश करके डाल दे.

  4. 4

    डेसिकेटेड खोपरा उसमें डाल दे. फिर उसे अच्छे से मिक्स कर दे. उसे पकाते रहें.

  5. 5

    धीरे धीरे यह सुखने लगेगा. जब दूसरे विडियो जैसा हिलाने पर अंतिम में हल्का सफेद दिखे और पिक 3 जैसा साइड करके आधा मिनट रखने पर रस नीचे नहीं आए तो यह जमने के लिए परफेक्ट हो गया है.गैस ऑफ कर दे और थोड़ी देर तक उसे हिलाते रहें.

  6. 6

    फिर उसे घी लगे प्लेट में डाल कर फैला दे. जाली से ढक कर ठंडा होने दें. जब हल्का ठंडा हो जाए तो अपने अनुसार पिस्ता काट कर उसमें फैला कर डाल दे. घी लगे चम्मच के पीछे से उसे हल्का सा दबा दे. फिर यदि आपका प्लेट चकौर या आयताकार नहीं है तो उसे साइड से अंदर की तरफ दबाते हुऍ चकोर शेप दे दे.

  7. 7

    जब हल्का गर्म रहे तो उसे बर्फी के शेप में काट ले लेकिन पीस अलग न करें. जब वह पूरा ठंडा हो जाए तो उसे सेट होने के लिए आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें. उसके बाद चाकू से एक बार फिर से निशाना पर ही काटे और सभी पीस को अलग कर दे.

  8. 8

    अब यह सर्व करने के लिए तैयार है. इसे आप खाने दे और खाॅए. जो बच जाए उसे बाद में यूज करने के लिए फ्रिज में रख दे.

  9. 9

    #नोट-- इसमें आप मावा की मात्रा 1/4 कप और बढ़ा सकती है. सूखे मेवे की मात्रा भी बढ़ा सकती है लेकिन डेसिकेटेड खोपरा की मात्रा और न बढ़ाएं. इस बर्फी में नारियल का स्वाद पत्ता नहीं चलना चाहिए. बिल्कुल मावा की बर्फी लगनी चाहिए.

  10. 10

    इस बात का ध्यान रखें कि घी का मावा ज्यादा जला हुॅआ नही हो.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Top Search in

Similar Recipes