चुकंदर नारियल लड्डु (Chukandar Nariyal Ladoo recipe in hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#oc
#week1
यह लड्डु मैंने नवरात्रि के दूसरे दिन मॉ दुर्गा के भोग लगाने के बनाया था. उस दिन का कलर लाल था इसलिए मैंने चुकंदर का लड्डु बनाने का सोचा. इस लड्डु को उपवास में खाया जा सकता है . इसमें मैंने मावा डाला है जो कि घर का ही बना हुॅआ है . यह लड्डु बहुत ही टेस्टी है .

चुकंदर नारियल लड्डु (Chukandar Nariyal Ladoo recipe in hindi)

#oc
#week1
यह लड्डु मैंने नवरात्रि के दूसरे दिन मॉ दुर्गा के भोग लगाने के बनाया था. उस दिन का कलर लाल था इसलिए मैंने चुकंदर का लड्डु बनाने का सोचा. इस लड्डु को उपवास में खाया जा सकता है . इसमें मैंने मावा डाला है जो कि घर का ही बना हुॅआ है . यह लड्डु बहुत ही टेस्टी है .

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 लड्डु
  1. 1 कपघिसा हुॅआ चुकंदर (1 बड़ा बिटरुट)
  2. 1 कपडेसिकेटेट खोपरा
  3. 1/2 टेबल स्पूनघी
  4. 3/4 कपदूध
  5. 1/2 कपशक्कर
  6. 1/4 कपमावा
  7. 4हरी इलायची
  8. 3-4काजू
  9. 5-6किशमिश
  10. आवश्यकतानुसार डेसिकेटेड खोपरा (कोटिंग के लिए)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चुकंदर को छिलकर धो कर घिस ले. उसे एक कप से नाप ले. बाद में उसी साइज के कप से सभी सामग्री नापे. फ्राइंग पैन या कड़ाही में घी मेल्ट कर के कद्दूकसचुकंदर उसमें डाल कर धीमी आंच पर भूनें. जब उसका कच्चापन चला जाएं तो उसमें दूध डाल दे|

  2. 2

    अब ऑच तेज कर के दूध सुखाएं. जब दूध सूख रहा हो उसी समय शक्कर डालकर लगातार हिलाते हुॅए शक्कर मेल्ट कर लें और फिर रूक रूक कर हिलाते हुॅए दूध सुखाएं. दूध सुखाते समय मावा भी डाल दें.|

  3. 3

    जब दूध सूख जाए तो ऑच धीमी करके उसमें डेसीकेटेट खोपरा डालकर मिक्स करें. थोड़ी देर पकाएं और चेक करें कि दूध अच्छी तरह से सूखा है कि नहीं. इसके लिए या तो दो मिनट के लिए उसे टच न करें उसके बाद स्पैचुला से उसे पलट कर देखें हल्का सा सफेदी दिख रही है तो दूध सूख गया है या फिर दूसरा तरीका ये है कि एक गोली के जितना प्लेट में निकालें और हल्का ठंडा होने पर गोली बनाकर देखें यदि गोली बन रही है तो गैस ऑ‌फ कर दे|

  4. 4

    अब उसमें इलायची कूट कर और काजू किशमिश काट कर डाल कर मिक्स कर दे. एक प्लेट में अन्दाज से डेसिकेटेड खोपरा ले. अब थोड़ा थोड़ा लेकर उसे लड्डु का शेप दें कर नारियल में रखे और फिर उसमें डेसिकेटेड खोपरा लपेट कर दूसरे प्लेट में रखते जाएं|

  5. 5

    जब सभी लड्डु बन जाएं तो उसे करीब एक घंटा तक जाली से ढक कर रखें और फिर उसे डब्बा में भर कर ढक्कन बन्द करके रखें|

  6. 6

    इसे माॅ दुर्गा या किसी और भगवान के भोग के लिए बनाया है तो पहले भोग लगा ले. फिर प्रसाद के रूप में उसे छोटे पतले कागज के कप में एक एक लड्डु डाल कर सर्व करें जिसमें कप केक रहता है. इसे आप किसी भी दिन खाने के बाद स्वीट डिश के रूप में भी सर्व कर सकती‌ है|

  7. 7

    #नोट -- यदि पास में मावा न हो तो इसमें दूध की मात्रा ज्यादा डाले और साथ में मिल्क पाउडर का एक पैकेट डाल दे|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes