काली मसूर की सब्जी

_Salma07
_Salma07 @_salma07_
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिंट
2 लोग
  1. 100 ग्रामकाली मसूर
  2. 1प्याज़
  3. 2 टमाटर
  4. 2 हरी मिर्च
  5. 2 सूखी लाल मिर्च
  6. 1 छोटा चम्मच जीरा
  7. खड़े मसाले
  8. 1 छोटा चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  9. 2 छोटे चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  11. 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर
  12. 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मच सांबर पाउडर
  14. 1 बड़ा चम्मच दही
  15. 1 मुट्ठी हरी धनिया
  16. 8 से 10 कड़ी पत्ते
  17. 2 छोटे चम्मच देसी घी

कुकिंग निर्देश

20 मिंट
  1. 1

    काली मसूर को धोकर कुकर में डाले थोड़ा नमक डालकर कुकर बन्द करे और 3 सीटी आने तक पकाए

  2. 2

    प्याज़ को काट कर रक्ले
    टमाटर को चोपर में डालकर पीस ले

  3. 3

    पैन में तेल डालकर गरम होने दे फिर उसमे खड़े मसाले और जीरा,सूखी लाल मिर्च, कड़ी पत्ते डालकर फ्राई होने दे

  4. 4

    कटी हुई प्याज़ डालकर अच्छी तरह फ्राई होने दे फिर उसमे टमाटर,और सूखे मसाले डालकर अच्छी तरह 5 मिंटो के लिए भून ले

  5. 5

    टमाटर और मसाले अछी तरह भून जाए फिर उसमे दही डालकर धीमी आंच पर 5 मिंटो के लिए भुन ले

  6. 6

    5 मिंटो बाद उबाल कर रखी हुई काली मसूर और हरी धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  7. 7

    ऊपर से देसी घी डालकर 2 मिंटो बाद गैस बन्द कर लें

  8. 8

    काली मसूर सब्जी को पराठे के सात सर्व करें

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
_Salma07
_Salma07 @_salma07_
पर

Similar Recipes