नेनुआ की सब्जी

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#ga24
#नेनुआ
नेनुआ की सब्जी एक बहुत ही फायदेमंद व स्वास्थ्य वर्धक होती है इसके और भी अनेक नाम है कहीं पर इसे तोरी कहीं पर इसे तोरई और कहीं पर इसे गिलकी नाम से बोला जाता है बच्चे इसको खाने से थोड़ा कम पसंद करते हैं पर इसे अगर सही से बनाया जाए तो यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है मेरे घर में यह कई तरह से बनाई जाती है पर यहां मैंने इसे एकदम आसान तरीके से बनाया है तो आइए देखें यह किस प्रकार बनती है

नेनुआ की सब्जी

#ga24
#नेनुआ
नेनुआ की सब्जी एक बहुत ही फायदेमंद व स्वास्थ्य वर्धक होती है इसके और भी अनेक नाम है कहीं पर इसे तोरी कहीं पर इसे तोरई और कहीं पर इसे गिलकी नाम से बोला जाता है बच्चे इसको खाने से थोड़ा कम पसंद करते हैं पर इसे अगर सही से बनाया जाए तो यह बहुत ही स्वादिष्ट लगती है मेरे घर में यह कई तरह से बनाई जाती है पर यहां मैंने इसे एकदम आसान तरीके से बनाया है तो आइए देखें यह किस प्रकार बनती है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 लोग
  1. 1किलो नेनुआ
  2. 1 चम्मचतेल
  3. 1/2 चम्मचजीरा
  4. 2 चुटकीहींग
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    नेनुआ की सब्जी बनाना बहुत ही आसान है इसको बनाने के लिए फ्रेश ताजा नैनुआ को ले ले और उसे पानी से धो ले उसके छिलके उतार ले सारे छिलके छिल जाने के बाद इसे एक तरफ रखें

  2. 2

    अब इसके छोटे-छोटे पीस काट ले कुकर में तेल चढ़ाएं तेल गर्म होने पर जीरा तड़काए जीरा जब चटकने लगे तो उसमें हींग डालें

  3. 3

    सारे मसाले निकाल ले इसी तेल में हींग जीरा तड़कने के बाद मिर्च डालें 1 मिनट को भूने फिर इसमें कटे हुए नैनुआ डालें

  4. 4

    अब इसमें हल्दी पाउडर धनिया पाउडर डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें 2 मिनट तक इसको भून ले फिर इसमें नमक डालें

  5. 5

    अब इसको फिर से 1 मिनट भून ले इससे थोड़ा सा नैनुआ पानी छोड़ देगा आपकी इच्छा हो तो इसमें आधी कटोरी पानी डालें और नहीं तो इसको बंद करके विसील लगाए दो विसील आने पर गैस बंद कर दे आपकी स्वादिष्ट नैनुआ की सब्जी बनकर तैयार है‌‌।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes