सूजी और आलू के पैनकेक

Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618

#ga24
#सूजी+आलू

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. बाहरी कवर के लिए
  2. 1 कपसूजी
  3. 1/2 कपदही
  4. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  5. 3/4 कपपानी
  6. भरावन के लिए
  7. 3बड़े उबले आलू
  8. 1प्याज़
  9. 1हरी मिर्च
  10. 1लाल मिर्च
  11. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 छोटा चम्मचनमक
  13. 10काजू
  14. 8-10करी पत्ते
  15. 2 छोटा चम्मचतेल
  16. 1/4 छोटा चम्मचगर्म मसाला पाउडर
  17. 1/4 छोटा चम्मचराई
  18. 1/4 छोटा चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सूजी में दही, नमक और पानी डालकर आधे घण्टे के लिए रख दें।

  2. 2

    प्याज़, हरी मिर्च को बारीक काट लें, पैन में तेल गरम करें और राई जीरा का तड़का दे।

  3. 3

    इसमें काजू,करी पत्ते, प्याज़ और दोनों तरह की मिर्च डालकर भूनें।

  4. 4

    जब प्याज़ सुनहरे हो जाये तब आलू को हाथों से क्रश करके डाले और सभी सूखे मसाले डाले और दो से 3 चम्मच पानी डालकर हिलाये आलू का मसाला बनाये।

  5. 5

    पैन गर्म करें और बीच में सूजी का घोल डाले, धीमी आंच पर 2 मिनट के लिए पकाएं, जब इस पर बबल आने लगे आलू के मसाले की पतली परत फैलाये,ऊपर से फिर से सूजी का घोल डाले।

  6. 6

    इसे हल्के हाथों से पलट दे,धीमी आंच पर दोनों तरफ से सेके बीच में से कट लगाएं।

  7. 7

    सभी पेनकेक्स ऐसे ही बनाये,अगर पैन बड़ा है तो एक साथ दो-तीन बना लें, कट लगाए और टोमेटो केचप के साथ सर्व करें।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Isha mathur
Isha mathur @cook_34779618
पर

Similar Recipes