कांदा पोहा

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#ga24
#पोहा+ कांदा
पोहा खाने के कई फायदे हैं, पोहे में विटामिन , मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। पोहे में कार्बोहाइड्रेट होता है जिससे शरीर को एनर्जी मिलती है, पोहा ग्लूटेन फ्री होता है , पोहे में फाइबर होता है।
प्याज में मौजूद इनूलिन यौगिक आंत के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है और पाचन को बेहतर बनाता है।

कांदा पोहा

#ga24
#पोहा+ कांदा
पोहा खाने के कई फायदे हैं, पोहे में विटामिन , मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। पोहे में कार्बोहाइड्रेट होता है जिससे शरीर को एनर्जी मिलती है, पोहा ग्लूटेन फ्री होता है , पोहे में फाइबर होता है।
प्याज में मौजूद इनूलिन यौगिक आंत के अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाता है और पाचन को बेहतर बनाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपमोटा वाला पोहा
  2. 2प्याज छोटे टुकड़े में कटा (बहुत बारीक न करें)
  3. 6 हरी मिर्च बारीक कटी
  4. 2 टेबल स्पून ऑयल
  5. 1 छोटे कप मूंगफली
  6. 6 से 7 करी पत्ता
  7. 1 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर
  8. 1 टी स्पून चीनी
  9. 1/2 टी स्पून नमक
  10. 1 छोटी चम्मच जीरा
  11. 1 छोटी चम्मच राई
  12. 1/2 नींबूका जूस
  13. 1 टी स्पून नारियल कद्दूकस किया गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    पोहे को किसी बड़े बाउल में रखे और अच्छे से धूल ले, अब उसे छन्नी में निकाल ले जिससे उसका सारा पानी निकल जाय और वह खिला खिला दिखे। प्याज, हरी मिर्च को छोटे टुकड़े में काट लें, गैस ऑन करे और पैन रखे अब ऑयल डाले गर्म हो जाय तब मूंगफली डाले और भून कर निकाल ले।

  2. 2

    अब बचे हुए तेल में जीरा, राई डाले और चटकने लगे तब प्याज़ डाले हरी मिर्च और करी पत्ता भी डाल दे और प्याज़ के हल्का गोल्डन होने तक पकाएं।

  3. 3

    अब पोहा डाले चलाए अब हल्दी पाउडर, नमक और चीनी डाल दे और पोहे को 1 से 2 मिनट अच्छे से भुने। नींबूका जूस डाल दें।

  4. 4

    अब भुनी हुई मूंगफली डाले मिक्स करे गैस बंद करे। रेडी है स्वादिष्ट कांदा पोहा। सर्विंग प्लेट में निकाले ऊपर से कद्दूकस किए नारियल से गार्निश करे और सर्व करे भुजिया नमकीन और चाय के साथ। बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी नाश्ता है।

  5. 5
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes