बथुआ की सब्जी

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#WS
#Week _3
बथुआ की मसाले वाली सब्जी बनाई है, ये राजस्थानी डिश है जो स्वादिष्ट तो है ही सेहत से भरपूर भी है। बथुआ में आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इसमें फाइबर भी होता है जो वजन घटाने में मदद करता है, इसका सर्दी में सेवन करने से वजन नियंत्रित रहता है। बथुआ में विटामिन बी 2 , बी 3 , बी 5 भरपूर मात्रा में होता है। बथुआ की तासीर गर्म होती है। बथुआ में कैल्शियम , मैग्नीशियम कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन भी पाया जाता है।

बथुआ की सब्जी

#WS
#Week _3
बथुआ की मसाले वाली सब्जी बनाई है, ये राजस्थानी डिश है जो स्वादिष्ट तो है ही सेहत से भरपूर भी है। बथुआ में आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इसमें फाइबर भी होता है जो वजन घटाने में मदद करता है, इसका सर्दी में सेवन करने से वजन नियंत्रित रहता है। बथुआ में विटामिन बी 2 , बी 3 , बी 5 भरपूर मात्रा में होता है। बथुआ की तासीर गर्म होती है। बथुआ में कैल्शियम , मैग्नीशियम कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन भी पाया जाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
3 लोग
  1. 500 ग्रामबथुआ साग बारीक कटा
  2. 1 टेबल स्पूनबेसन
  3. 1 बड़ा प्याज़ बारीक कटा
  4. 7 लहसुन की कलियां बारीक कटी
  5. 5 हरी मिर्च बारीक कटी
  6. 2 टेबल स्पून सरसो तेल
  7. 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  8. 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टेबल स्पून धनिया जीरा पाउडर
  10. 1/2 टी स्पून गर्म मसाला पाउडर
  11. 1 टी स्पून नमक
  12. 1 टी स्पून पंच फोरम
  13. 2 टमाटर मोटे टुकड़े में कटा

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    बथुआ साग को साफ करे जड़ और मोटे डंठल हटा दें, 4 से 5 पानी इसे अच्छे से धुले (इसमें काफी मिट्टी होती है) अब इसे बारीक काट लें और पैन में 1/2 कप पानी डाल कर इसे उबलने को रखे

  2. 2

    बथुआ उबल जाए तब गैस बंद करें और इसे किसी बाउल में निकाल लें।सभी सामग्री को निकाल लें, प्याज,हरी मिर्च और लहसुन को बारीक काट लें, टमाटर को मोटे टुकड़े में काट लें। गैस पर पैन रखे ऑयल डाले और गर्म हो जाय तब उसमें तेल डाले गर्म करे अब पंच फोरम डाल दें, चटकने लगे तब प्याज, लहसुन और हरी मिर्च डाल दे।

  3. 3

    प्याज को हल्का गोल्डन करे, प्याज गोल्डन हो जाय तब उसमें बेसन डाल दे और उसे 1 मिनट भुने। बेसन भुन जाय तो उसमें टमाटर डाल दे और सारे मसाले नमक भी डाल दे।

  4. 4

    अब इसमें 1 टेबल स्पून पानी दे फ्लेम स्लो करे और ढक कर मसाले को तेल अलग होने तक भुने। चेक करें मसाले भून गए हैं तेल अलग होने लगा है तो उबाले हुए बथुआ को डाल दे।

  5. 5

    अब इसे चलाए मसाले में मिक्स करें, गर्म मसाला डाल दे 2 टेबल स्पून पानी डाले और ढक कर इसे 4 से 5 मिनट पकाए। 5 मिनट बाद चेक करे सब्जी बन कर तैयार है। तैयार है बथुआ की स्वादिष्ट सब्जी।

  6. 6

    सर्विंग बाउल में इस सब्जी को निकाले और सर्व करें चपाती, चावल दाल के साथ बहुत ही स्वादिष्ट बनी है ये सब्जी।

  7. 7
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes