गट्टे की सब्जी (gatte ki sabzi recipe in hindi)

suraksha rastogi
suraksha rastogi @cook_24273135
India

#ebook2020 #state1
गट्टे की सब्जी राजस्थान की बहुत प्रसिद्ध डिश हैं जो बेसन से बनायी जाती हैं यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बनती है आप इसको रोटी और चावल के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकते है।

गट्टे की सब्जी (gatte ki sabzi recipe in hindi)

1 कमेंट

#ebook2020 #state1
गट्टे की सब्जी राजस्थान की बहुत प्रसिद्ध डिश हैं जो बेसन से बनायी जाती हैं यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट बनती है आप इसको रोटी और चावल के साथ गर्मागर्म सर्व कर सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 mins
4 सर्विंग
  1. गट्टे बनाने के लिए :
  2. 1 कपबेसन
  3. 5-6अजवाइन के पत्ते या अजवाइन
  4. 1/2 छोटी चम्मचनमक
  5. 1/2 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चुटकी हींग
  7. 1 चम्मचदही
  8. 1 चुटकी बेकिंग सोडा
  9. 1 चम्मचतेल
  10. 1/3 कपपानी आटा लगाने और 3 कप गट्टे उबलने के लिए
  11. गट्टे का मसाला बनाने के लिए :
  12. 3 चम्मचदही
  13. 1/2 छोटी चम्मचराई
  14. 4-5करी पत्ता
  15. 5-6दाने जीरा
  16. 1प्याज (बारीक कटा हुआ)
  17. 6-7लहसुन (कूटा हुआ)
  18. 1 छोटा टुकडा अदरक
  19. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  20. 1/3 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  22. 1/3 चम्मचनमक
  23. 3 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 mins
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में बेसन ले। इसमें हींग,नमक, लाल मिर्च,अजवाइन के पत्ते,तेल डालकर अच्छे से मिलाये और अब पानी डालकर गट्टे का आटा गूंध ले। और 5 मिनट के लिए अलग रख दे।

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और इसमें राई और जीरा डालकर भूनने दे। अब इसमे लहसुन,अदरक और करी पत्ता डालकर भूने दे। अब प्याज़ और हरी मिर्च भूने अब इसमें हल्दी,मिर्च,धनिया पाउडर,नमक और थोड़ा सा पानी डालकर मसाले को अच्छे से भूने।

  3. 3

    अब आटे की गोल लोई बनाकर लंबे और पतले गट्टे बना ले। अब एक बर्तन में पानी डालकर गट्टे को इसमें 10 मिनट तक उबाले, गट्टे को पानी से निकलने के बाद इसको ठंडा होने पर गोल- गोल काट ले। अब इसको मसाले में मिलाये और दही डालकर 2 मिनट अच्छे से चलाते रहे। अब पानी डालकर 5 मिनट तक पकाएं। गर्मागर्म सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
suraksha rastogi
suraksha rastogi @cook_24273135
पर
India
i luv cooking👩🏻‍🍳 how to make mouth watering and sumptuous dishes at home..🙏🏻Thank you cookpad team for giving me this platform🤗
और पढ़ें

Similar Recipes