हरा लहसुन के पत्ते का अचार

Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953

#WS
#Week 4
#विंटर SERIES
#हरा लहसुन
हरे लहसुन की पत्तियों में अपने एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी वायरल गुण होते हैं इसके साथ ही इसमें विटामिन बी विटामिन सी मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व भी पाए जाते हैं लहसुन हार्ट के लिए वरदान स्वरूप है आज मै हरे लहसुन के पत्ते के अचार की रेसिपी शेयर कर रही हूं

हरा लहसुन के पत्ते का अचार

#WS
#Week 4
#विंटर SERIES
#हरा लहसुन
हरे लहसुन की पत्तियों में अपने एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी वायरल गुण होते हैं इसके साथ ही इसमें विटामिन बी विटामिन सी मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व भी पाए जाते हैं लहसुन हार्ट के लिए वरदान स्वरूप है आज मै हरे लहसुन के पत्ते के अचार की रेसिपी शेयर कर रही हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट्स
3 या 4 सर्विंग
  1. 200 ग्रामहरा लहसुन की पत्तियां
  2. 2 बड़े चम्मचअदरक कद्दूकस किया हुआ
  3. 2 हरी मिर्च
  4. 2 बड़ा चम्मच राई
  5. 1 बड़ा चम्मच जीरा
  6. 1 बड़ा चम्मच सौंफ
  7. 1 छोटा चम्मच मेथी
  8. 3 छोटा चम्मच नमक
  9. 2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  11. 1 छोटा चम्मच हींग पाउडर
  12. 2 बड़ा चम्मच सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट्स
  1. 1

    सबसे पहले हरे लहसुन का अचार बनाने की सभी सामग्री इकठ्ठी कर लें फिर लहसुन के पत्ते को धोकर बारीक काट लें लहसुन के सफेद भाग के ऊपर के छिलके को हटा कर बारीक काट लें और इसे एक घंटे धूप में सूखा लें

  2. 2

    अब गैस पर एक नॉनस्टिक पैन गरम करें इसमें सौंफ जीरा मेथी राई को डालकर धीमी धीमी आंच पर हल्का सा भून लें इसे एक प्लेट में निकाल कर ठंडा होने दें

  3. 3

    जब यह मसाला ठंडा हो जाए तो इसे एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर दरदरा पीस लें अब कटे हुए हरे लहसुन के पत्ते को 2 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें जिससे इसका पानी सूख जाए

  4. 4

    अब इसे ग्राइंडर जार में डालकर पल्स मोड में चलाए बस थोड़ा क्रश करना है अब गैस की आंच पर एक कड़ाही में सरसों का तेल गरम करें जब तेल खूब गरम हो जाए तो गैस बंद कर दें फिर जब तेल थोड़ा ठंडा हो तब एक छोटी चम्मच हींग पाउडर हल्दी पाउडर लाल मिर्च पाउडर और धनिया डालें ज्यादा गरम तेल में मसाले जल जाते हैं

  5. 5

    अब गैस को ऑन करके कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें फिर हरे लहसुन की पत्तियां डालें साथ ही कटा हुआ लहसुन का सफेद भाग भी डालें इन्हें बहुत अधिक नहीं पकाना है अच्छे से मिक्स करना है

  6. 6

    अब इसमें नमक अमचूर पाउडर डालें फिर भूनकर पीसा हुआ राई मेथी सौंफ जीरा पाउडर मिलाएं इसे अच्छे से मिक्स करें और गैस बंद कर दें

  7. 7

    जब यह ठंडा हो जाए तो तो इसे एक एयर टाइट शीशे के जार में रख कर 4 या 5 दिन धूप दिखाएं यह अचार साल भर तक खराब नहीं होता है

  8. 8

    स्वादिष्ट हरा लहसुन के पत्ते के अचार को पूरी पराठे के साथ सर्व करें

  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Johri
Vandana Johri @vandana1953
पर

Similar Recipes