मटर की कचौड़ी

#WS
#Week 5
#मटर कचौड़ी
सर्दियों का मौसम आते ही ठंड में मटर की कचौड़ी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है यह विंटर सीजन में नाश्ते में काफी स्वादिष्ट लगती है हरी मटर पोषक तत्वों का भंडार है इसमें विटामिन सी पोटेशियम कैल्शियम मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हृदय के लिए लाभ प्रद हैं मटर में घुलन शील फाइबर भी पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को सामान्य करता है
मटर की कचौड़ी
#WS
#Week 5
#मटर कचौड़ी
सर्दियों का मौसम आते ही ठंड में मटर की कचौड़ी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है यह विंटर सीजन में नाश्ते में काफी स्वादिष्ट लगती है हरी मटर पोषक तत्वों का भंडार है इसमें विटामिन सी पोटेशियम कैल्शियम मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हृदय के लिए लाभ प्रद हैं मटर में घुलन शील फाइबर भी पाया जाता है जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को सामान्य करता है
कुकिंग निर्देश
- 1
मटर की कचौड़ी बनाने की सभी सामग्री इकठ्ठी कर लें मटर को एक भगौने में पानी डालकर एक चम्मच नमक और एक चम्मच चीनी डालकर नरम होने तक उबाल लें
- 2
जब मटर गल जाए तो इसे एक स्ट्रेनर में डाल दें जिससे इसका सारा पानी निकल जाए
- 3
अब एक मिक्सर ग्राइंडर जार में अदरक मिर्च धनिया के डंठल जीरा सौंफ काली मिर्च डालकर दरदरा पीस लें
- 4
अब पहले आटा गूंथ लें इसके लिए एक थाली में गेहूं का आटा छान लें इसमें सूजी मिलाएं एक छोटा चम्मच नमक मिलाएं अजवाइन को हाथ से मसलकर डालें 3 बड़ा चम्मच रिफाइंड ऑयल का मोयन डालें इसे भली प्रकार आटे में मिलाएं जिससे यह बंधने लगे
- 5
अब इसमें थोड़ा थोड़ा पानी डालते हुए मुलायम आटा गूंथ लें फिर इस पर थोड़ा ऑयल लगा कर ढंक कर आधे घंटे के लिए रख दें
- 6
अब मटर की फिलिंग तैयार कर लें इसके लिए गैस की आंच पर एक पैन में एक बड़ा चम्मच देशी घी गरम करें इसमें हींग जीरा डालें जब जीरा चटकने लगे तो पीसा हुआ धनिया का डंठल सौंफ का मसाला डालें इसे थोड़ा चलाकर मटर डाल दें और मैशर से मटर को भली भांति मैश करे
- 7
अब इसमें अमचूर पाउडर गरम मसाला पाउडर भुना जीरा पाउडर तथा स्वादानुसार नमक मिलाएं और अच्छे से भून लें मटर की स्टफिंग तैयार हो गई जब यह थोड़ी ठंडी हो जाए तो आटे की छोटी छोटी लोई बनाएं इसे चपटा करके अंगूठे से घूमते हुए कटोरी का शेप देकर इसमें मटर की स्टफिंग भरें
- 8
अब चारों तरफ से लोई उठाते हुए इसे बंद करें और फिर इसे दबाकर चपटा करें और कचौड़ी का शेप दें अब गैस पर एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल गरम करें इसमें कचौड़ी डालें
- 9
अपने आप इसे फूलने दे फिर धीरे से पलटें धीमी धीमी आंच पर उलटते पलटते हुए गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें इसी प्रकार सारी कचौरियां सेंक लें
- 10
स्वादिष्ट और पौष्टिक गरमा गरम मटर की कचौड़ी हरी चटनी सॉस के साथ सर्व करें
- 11
- 12
Similar Recipes
-
मटर के कुलचे
#irमटरइसे सुनेंहरी मटर पोषक तत्वों का भंडार है। इसमें विटामिन-सी , मैग्नीशियम, पोटैशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देते हैं। मटर में घुलनशील फाइबर भी पाया जाता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को सामान्य करता है । Isha mathur -
खस्ता मटर की कचौड़ी
#Cheffeb#Week3सर्दी के मौसम में मटर के तरह-तरह से व्यंजन बनाकर मन नहीं भरता है इन दिनों मटर से पोहा उपमा कचौड़ी पकौड़ी पराठे सब्जी दलिया ताहरी भिन्न-भिन्न चीज़ बनाकर इसका स्वाद लिया जाता है यहां मैंने मटर की खस्ता कचौड़ी बनाई है जो कि मेरे घर में सबको बहुत ही पसंद आती है और नाश्ते में अधिकांशत बनाई जाती है आइए देखे यह किस प्रकार बनती है Soni Mehrotra -
जिमीकंद के कबाब
#ga24#कनाडा#जिमीकंद#Cookpadindiaपोषक तत्वों का खज़ाना जिमीकंद में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट फाइबर विटामिन सी पोटेशियम मैग्नीशियम कॉपर और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं ये सभी पोषक तत्व हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं आज मै जिमीकंद के कबाब की रेसिपी शेयर कर रही हूं मेरे घर पर जिमीकंद कोई पसंद नहीं करता दिवाली के त्यौहार पर इसकी सब्जी बनाना शुभ माना जाता है तो सदैव मेरे घर पर यह बनाई जाती है पर कोई खाता नहीं था इस बार मैने इसके कबाब बनाए जो सभी को बहुत पसंद आए आज मैने इसे और पौष्टिक बनाने के लिए इसमें ओट्स को पीस कर पाउडर बनाकर डाला है Vandana Johri -
मोगर की कचौड़ी
#Holi24हमारे यहाँ होली पर मोगर की कचौड़ी अवश्य बनती है, जिसमे मोगर को शेक कर कचौड़ी में भरा जाता है, जिससे कचौड़ी कई दिन तक खराब नही होती और स्वाद वैसा ही रहता है। Isha mathur -
सत्तू की कचौड़ी
#ga24चना सत्तू की कचौड़ी मैने गेहूं के आटे के साथ बनाया है जो कि सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है , चना सत्तू फाइबर से भरपूर होता है ये वजन कम करने में सहायक होता है पाचन के लिए बहुत फायदेमंद है कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करता है। Ajita Srivastava -
सफेद मटर के कबाब
#CA2025#सफेद मटरसफेद मटर प्रोटीन, फाइबर और कई अन्य पौषक तत्वों का भंडार है,सफेद मटर कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में, रक्त शर्करा नियंत्रण में और दांतों तथा हड्डियों की मजबूती के लिए फायदेमंद है। Isha mathur -
उड़द दाल की कचौड़ी
#CA2025 उड़द दाल की कचौड़ी खाने में बहुत ही स्वादिष्ट, कुरकुरी लगती है। Kavita Goel -
कच्चे केले की मसालेदार सब्जी
#ga24#फ्रांस#कच्चा केलाCookpadindiaकच्चा केला विटामिन सी ई बी 6 और विटामिन के आदि पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है इसके सेवन से शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है कच्चे केले में पोटेशियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है जो ब्लड प्रेशर कंट्रोल करता है और हार्ट को हेल्दी रखता है आज मैने कच्चे केले की मसालेदार सब्जी बनाई है Vandana Johri -
भरवां मूली गाजर पराठा
#WS#Week 1#विंटर SERIES#मूली + गाजर + अजवाइनआज मै मूली गाजर में अजवाइन डालकर बनाए गए पराठे की रेसिपी शेयर कर रही हूं विंटर सीजन में तरह तरह के पराठे खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं जैसे मटर के पराठे गोभी के पराठे आदि Vandana Johri -
मटर की कचौड़ी(matar ki kachori recipe in Hindi)
#np1मटर की कचौड़ी एक बहुत ही स्वादिष्ट और लाजीजदर नाश्ता है जो साभिको बहुत ही पसंद आती है। ठंडी के मौसम में हरे मटर की कचौड़ी खाने का मजा कुछ ओर ही होता है।मैंने मटर की कचौड़ी के साथ आलू की सब्जी बनाई है जिससे कचौड़ी खाने का मजा दुगना कर देता है। इसे बनाना बहुत ही आसान है और बहुत ही कम सामग्री से बनकर तैयार हो जाती है। Gayatri Deb Lodh -
स्वीट कॉर्न वफल (Sweet Corn Waffle)
#ga24#स्वीट कॉर्नस्वीट कॉर्न में फाइबर और विटामिन C जैसे पोषक तत्व होते है, वजन घटाने के अलावा इसमें मौजूद अघुलनशील फाइबर पेट में अच्छे बैक्टीरिया को पोषण देता है , इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम कार्बोहाइड्रेट और पोटेशियम भी पाया जाता है। Ajita Srivastava -
मटर मसाला, बिना ऑयल का नाश्ता
मटर मसाला जोकि बिना ऑयल के बनाया गया है इस में हाई प्रोटीन और फाइबर होता है POORVI JAIN -
मटर की कचौड़ी (हिंदी)
#rasoi #dalमटर की कचौड़ी में मटर को पीसकर अदरक और कुछ मसालों के साथ स्टफिंग होती है। इन कचौरियों को बनाना आसान है और स्वादिष्ट लगती है। ठंड की दिनों में मिलने वाले मटर से बनी हुई कचौरियां का स्वाद बहुत अच्छा लगता है। Richa Vardhan -
ड्राई चिली सोया नगेट्स
#HP#सप्ताह 1 - हाई प्रोटीन#सोया नगेट्ससोया नगेट्स प्रोटीन का पावर हाउस है और यह पोषक तत्वों का खज़ाना है सोया नगेट्स खाने से शरीर में प्रोटीन की पूर्ति होती है साथ ही कई बीमारियों को कम करने में मददगार है इसमें फाइबर , ओमेगा 3 फैटी एसिड , मौजूद होते हैं जो दिल की सेहत के लिए काफी फायदेमंद है इसमें कैल्शियम जिंक कॉपर और अन्य विटामिन प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो हड्डियों मांसपेशियों को मजबूत करते हैं आज मै ड्राई चिली सोया नगेट्स की रेसिपी शेयर कर रही हूं इसमें हाई प्रोटीन है तथा स्वास्थ्य को ध्यान में रख कर इसे मैने डीप फ्राई नही किया है कम ऑयल में भूना है Vandana Johri -
हरा लहसुन के पत्ते का अचार
#WS#Week 4#विंटर SERIES#हरा लहसुनहरे लहसुन की पत्तियों में अपने एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी वायरल गुण होते हैं इसके साथ ही इसमें विटामिन बी विटामिन सी मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व भी पाए जाते हैं लहसुन हार्ट के लिए वरदान स्वरूप है आज मै हरे लहसुन के पत्ते के अचार की रेसिपी शेयर कर रही हूं Vandana Johri -
पनीर स्टफ्ड आलू करी (Paneer Stuffed Potato Curry)
#ga24#आलू की सब्जीआलू में मौजूद पोटेशियम ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है, आलू में मौजूद फाइबर, कोलेस्ट्रॉल और रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है। इसमें मौजूद मैग्नीशियम और पोटैशियम हड्डियों के स्वास्थ्य मे योगदान करते हैं, आलू में मौजूद कार्बोहाइड्रेट पाचन को बेहतर बनाते हैं। आलू में विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, आयरन , कैल्शियम , मैंगनीज और फास्फोरस तत्व होते हैं। आलू में एंटीऑक्सीडेंट भी मौजूद होता हैं। Ajita Srivastava -
क्रीमी पनीर मटर करी ( Creamy Paneer Matar Curry)
#HP#week1#paneer यह क्रीमी पनीर करी बहुत ही स्वादिष्ट बनता है, मटर के साथ बनाने में, इसे आप रोटी, नान या चावल किसी के साथ भी खाएंगे बहुत ही स्वादिष्ट लगता है… दूध से बने पनीर में ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन K2 होता है, जो एक पोषक तत्व हैपनीर में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और यह कैल्शियम का एक बेहतरीन स्रोत है… Madhu Walter -
मूली आलू की सब्जी
#WS#Week_2#मूलीमूली में विटामिन सी, फाइबर , पोटैशियम , मैग्नीशियम और कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। मूली में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो शरीर को रोगों से बचाते हैं। मूली खाने से ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है, मूली में मौजूद पोटेशियम हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। मूली में मौजूद फाइबर पाचन को ठीक करता है। मूली कोलेस्ट्रॉल लेवल को नियंत्रित करता है। Ajita Srivastava -
हरी मटर के सूप
सर्दियों में जहां ढेर सारी सब्जियां मिलती है वहीं ताजे मटर भी बहुत मिलते है। आज मैने फ्रेश मटर के सूप बनाए है जिसमें ढेर सारे विटामिन और पौष्टिक पोषक तत्व पाए जाते हैं। Ajita Srivastava -
लौकी मूंग दाल चीला
#ga24#UAE#लौकीCookpadindiaविटामिन आयरन सोडियम आदि पोषक तत्वों से भरपूर लौकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है यह डायबिटीज तथा हार्ट के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है पाचन के लिए हल्की सब्जी है लौकी बच्चे खाना नहीं पसंद करते हैं अतः आज मै लौकी डालकर मूंग दाल का चीला बना रही हूं मूंग दाल में प्रोटींस काफी मात्रा में होता है इसमें ऑयल भी कम मात्रा में पड़ता है ब्रेकफास्ट के लिए उत्तम है Vandana Johri -
खट्टी मीठी करौंदे की लौंजी
#AB#करौंदा#स्वास्थ और स्वाद SERIES#एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूरसेहत के लिए फायदेमंद करौंदे को अंग्रेजी में क्रैनबेरी के नाम से पहचाना जाता है करौंदे में आयरन कैल्शियम पोटेशियम जिंक जैसे तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदे मंद हैं करौंदा एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर होता है इसके इस्तेमाल से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है करौंदे का सेवन करने से कब्ज गैस और एसिडिटी जैसी पेट की समस्या दूर होती है यह आंतों को भी स्वस्थ रखने में अच्छी भूमिका निभाता है इसमें कैल्शियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो हड्डियों को मजबूत बनाता है Vandana Johri -
मटर के समोसे
#EC#Week4#होली के रंगहोली का त्यौहार संपूर्ण भारतवर्ष में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। यह त्यौहार रंगों, उमंग, प्रेम , और भाईचारे का प्रतीक है, हर त्यौहार के कुछ पारंपरिक व्यंजन होते हैं जो घर पर बनाए जाते हैं तो उनका आनंदआटाहै होली के अवसर पर गुझिया पापड़ कांजी के वड़े दही वड़े समोसा आदि तरह तरह के अनेकों पकवान बनाए जाते हैं आलू के समोसे तो सभी जगह बनते हैं आज मै आलू की जगह मटर के समोसे बनाने की रेसिपी शेयर कर रही हूं। Vandana Johri -
बाजरा मेथी का ढेबरा
#ga24#USA#बाजरा + मेथी#Cookpadindiaबाजरा मेथी का ढेबरा एक बहुत ही स्वादिष्ट गुजराती नाश्ता है जिसे बाजरे के आटे और मेथी के पत्ते तथा मसालों आदि को मिलाकर बनाया जाता है यह मधुमेह के रोगियों के लिए स्वादिष्ट और पौष्टिक नाश्ता है आप इसे लंच या डिनर में भी सर्व कर सकते हैं बाजरा शरीर को अंदर से गरम रखता है बाजरे में प्रचुर मात्रा में फाइबर , मैग्नीशियम फॉस्फोरस और मैंगनीज जैसे आवश्यक खनिज मौजूद हैं अतः यह स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत ही लाभदायक है इसे सुपर फूड माना जाता है Vandana Johri -
मटर की कचौड़ी (matar ki kachodi recipe in Hindi)
#np1 यह बहुत ही स्वादिष्ट ओर बनाने में आसान डिश है, अभी सर्दियों का सीजन हे और हरी मटर मार्केट में भी खूब मिल रही है, तो आप इंतजार मत करिए, फटाफट मटर मगाइये ओर मेरे जैसे कचौड़ी बनाकर खाइए और खिलाइए। Aditi Sumit Maheshwari -
बैंगन की कलौंजी इन एयर फ्रायर
#KTT#एयर फ्रायरबैंगन का सेवन काफी लौंग बड़े चाव से करते हैं और कुछ लौंग इसे बेगुन समझ कर नहीं खाते परन्तु बैंगन में कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं आज मै बैंगन की कलौंजी की रेसिपी शेयर कर रही हूं यह बहुत ही कम ऑयल में और फ्रायर में बनाया है Vandana Johri -
सोयाबीन के क्रिस्पी एयर फ्राइड पकौड़े
#VR#सोयाबीन ( विटामिन के)#स्वास्थ और स्वाद SERIES#विटामिन से भरपूरसोयाबीन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन कैल्शियम पोटेशियम आयरन और विटामिन के, विटामिन बी,आदि पाए जाते हैं इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं सोयाबीन हड्डियों के लिए लाभदायक है यह हमारी हड्डियों को पोषण देता है जिससे वो कमज़ोर नही होती और फ्रैक्चर होने का खतरा नहीं होता है इसका सेवन हड्डियों की सघनता को बढ़ाने में मदद करता है आज मैं सोयाबीन के पकौड़े जो कि एयर फ्रायर में बनाए गए हैं इसकी रेसिपी शेयर कर रही हूं सोयाबीन से बने पकौड़े ना सिर्फ स्वादिष्ट हैं बल्कि हेल्दी भी हैं Vandana Johri -
पनीर लबाबदार
#WS#Week 6#विंटर SERIES#पनीर लबाबदारपनीर लबाबदार का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाने वाला व्यंजन है जिसे पौष्टिक और नरम पनीर के टुकड़ों को मसालेदार टमाटर प्याज़ और काजू ग्रेवी में मिलकर बनाया जाता है यह एक उत्तर भारतीय व्यंजन है यह मुख्य रूप से रोटी नान या जीरा चावल के साथ परोसा जाता है Vandana Johri -
हरे मटर की कचौड़ी (hare matar ki kachodi recipe in Hindi)
हरे मटर के पराठे काफी खाए है, ये मैं टीवी पर दिखी थी, घर में बनाई तो सभी को बहुत पसंद आई ,आज मैं बना रही हु हरे मटर की कचौड़ी।#2022#w6 Anni Srivastav -
सिंघाड़े की चाट
#WS#Week 4#विंटर SERIES#सिंघाड़े की चाटसर्दियों के मौसम में दिल्ली में चांदनी चौक जनपथलाजपत नगर आदि जगहों पर सिंघाड़े की चाट देखने को मिलेगी यह दिल्ली का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है इसे सिंघाड़े को छौंक कर या फिर उबालकर विभिन्न मसालों चटनी आदि के साथ मिलाकर बनाया जाता है Vandana Johri -
सत्तू और कच्चे केले की कचौड़ी
#ga24#जर्मनी#सत्तू#Cookpadindiaआज मैं सत्तू और कच्चे केले की रेसिपी शेयर कर रही हूं यह बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक भी है इसमें मैने कच्चे केले को उबाला नही है इसकी सब्जी बनाकर फिर मैश करके सत्तू मिलाकर बनाया है Vandana Johri
More Recipes
कमैंट्स (16)