मूंगफली की चिकीMungfali Ki Chiki

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

#KB
#cookpadindia
Happy Makar Sankranti 🪁🪁 to all cookpad friends
मकर संक्रांति के त्यौहार पर तिल ,मूंगफली और गुड से चिक्की बनाई जाती है,और दान भी किया जाता है।
मूंगफली की खुशबू,
और गुड की मिठास,
दिल में खुशी,
और cookpad का प्यार ,
मुबारक हो आप सभी को मकरसंक्रांति का त्यौहार ।🙏

,

मूंगफली की चिकीMungfali Ki Chiki

#KB
#cookpadindia
Happy Makar Sankranti 🪁🪁 to all cookpad friends
मकर संक्रांति के त्यौहार पर तिल ,मूंगफली और गुड से चिक्की बनाई जाती है,और दान भी किया जाता है।
मूंगफली की खुशबू,
और गुड की मिठास,
दिल में खुशी,
और cookpad का प्यार ,
मुबारक हो आप सभी को मकरसंक्रांति का त्यौहार ।🙏

,

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 minit
5 सर्विंग
  1. 1 कटोरीमूंगफली
  2. 1 चमचघी
  3. 1 कटोरीगुड
  4. चुटकीभर बेकिंग सोडा

कुकिंग निर्देश

10 minit
  1. 1

    सब से पहले मूंगफली को कड़ाई में डालकर शेक ले और ठंडी होने पर सारे छिलके निकल ले।

  2. 2

    अब एक कड़ाई में गुड और घी डाले और हिलाते हुए थोड़ा डार्क कलर होने पर उसमें बेकिंग सोडा डाले और फिर मूंगफली डाले और हिलाकर सब मिक्स करे।

  3. 3

    अब प्लेटफॉर्म पर घी लगाकर उसके ऊपर सारा मिश्रण डाले और फिर बेल ले।

  4. 4

    अब ठंडा होने पर कट कर ले और सर्व करें।

  5. 5

    Happy Makar Sankranti 🪁🪁

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes